हिसार: हांसी-बरवाला रोड पर शनिवार सुबह दर्दनाक हादसा (Hansi Barwala road accident) हो गया. दुल्हन को लेकर जालंधर से वापस हांसी लेकर लौट रही दूल्हे की बोलेरो गाड़ी की डंपर के साथ टक्कर (dumper Bolero collide) हो गई. हादसे में बोलेरो सवार दूल्हा-दुल्हन और कई बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए. 11 साल की बच्ची की हादसे में मौत भी हो गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से घायलों को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया.
घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हिसार रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि डंपर का टायर फटने की वजह से हादसा हुआ है. तेज रफ्तार डंपर का अचानक से टायर फट गया. असंतुलित होकर डंपर बारात लेकर आ रही बोलेरो कार से जा टकराया. हादसे के बाद से डंपर चालक डंपर को छोड़कर मौके से फरार हो गया. जानकारी के अनुसार, हांसी के नजदीक बड़सी गांव निवासी अनिल कुमार की बारात पंजाब के जालंधर में गई थी.
ये भी पढ़ें- बड़ी लापरवाही! स्टेडियम में रेसिंग ट्रैक के बीच बिजली का खंभा, कभी भी हो सकती है अनहोनी
सुबह जब बारात वापस आ रही थी तो भाटला गांव के पास सामने से आ रहे डंपर का टायर फट गया. जिससे डंपर असंतुलित होकर बारातियों से भरी बोलेरो गाड़ी से जा टकराया. हादसा इतना जबदस्त था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और दूर खेतों में जा गिरी. बोलेरो में सवार दूल्हा अनिल और दुल्हन अमृता को गंभीर चोटें आई है. दूल्हे की भांजी 11 वर्षीय स्नेहा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.