हिसार: चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में 29 नवंबर यानी रविवार को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल बतौर मुख्यातिथि गिरी सेंटर में करीब 5 करोड़ रूपये की लागत से बने अंतरराष्ट्रीय सिंथेटिक ट्रैक का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय साइंटिस्ट हॉस्टल का भी उद्घाटन करेंगे.
मुख्यमंत्री एचएयू में सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर आएंगे और उनका यहां दो घंटे का कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शनिवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर समर सिंह, उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी और एसपी बलवान सिंह राणा ने जायजा लिया. इस दौरान उपायुक्त और एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था व मुख्यमंत्री के लिए बनाए गए रूट का भी दौरा किया.
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर समर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री सबसे पहले गिरी सेंटर में बने अंतरराष्ट्रीय सिंथेटिक ट्रैक का उद्घाटन बतौर मुख्यातिथि करेंगे. इस कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, खेल व युवा मामलों, प्रिंटिंग और स्टेशनरी के राज्य मंत्री संदीप सिंह व हिसार के विधायक डॉ. कमल गुप्ता भी मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़िए: जींद में दोपहिया वाहन चालकों के लिए मुसीबत बने सीवर के मैनहोल, प्रशासन पर लापरवाही के आरोप
इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय साइंटिस्ट हॉस्टल के उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री बतौर मुख्यातिथि उपस्थित होंगे जबकि हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा व हिसार के विधायक डॉ. कमल गुप्ता बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे.