हिसार: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 से पहले सीएम मनोहर लाल लगातार प्रदेश के विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं. इस कड़ी में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल आज हिसार दौरे पर हैं. हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय का तीन दिवसीय कृषि विकास मेले को लेकर हिसार दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री ने जिले में आज जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से लोगों की समस्याएं सुनीं. इस दौरान सीएम ने उत्तराखंड में हुए हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि भी दी.
हिसार में जनसंवाद कार्यक्रम: हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय स्थित इंदिरा गांधी (IG) ऑडिटोरियम में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग सीएम मनोहर लाल के सामने अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे. सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा कड़ी की गई है. कार्यक्रम में पहुंचते ही सीएम ने सबसे पहले उत्तराखंड के नैनीताल में हुए स्कूल बस हादसे में हिसार के 7 लोगों की मौत पर शोक व्यक्ति किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हादसा बहुत ही दुखद है. इस दौरान सीएम के साथ सांसद डीपी वत्स, हरियाणा के निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, मेयर गौतम सरदाना समेत बीजेपी के कई नेता मौजूद रहे.
फैमिली आईडी को लेकर सीएम ने लोगों से पूछे सवाल: जनसंवाद के दौरान सीएम ने लोगों से सवाल किया कि क्या फैमिली आईडी (PPP) से लोगों की बुढ़ापा पेंशन बन रही है. इस पर वहां मौजूद 21 लोगों ने हाथ खड़े कर कहा कि उनकी बुढ़ापा पेंशन नहीं बनी है. इस दौरान सीएम ने डीसी को पीपीपी में हुई गलतियों को ठीक करने के आदेश दिए हैं. बता दें कि परिवार पहचान पत्र सीएम मनोहर लाल का मेगा प्रोजेक्ट है. पीपीपी को लेकर सीएम मनोहर लाल पहले ही कह चुके हैं कि जिन लोगों की आयु 60 वर्ष हो जाएगी उनके पात्र होने पर खुद की बुढ़ापा पेंशन लग जाएगी. इसके लिए दफ्तर चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.
9 साल में 8000 लोगों को नौकरी: जनसंवाद कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल ने कहा कि 9 साल में 8000 लोगों को सरकारी नौकरी दी गई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिना पर्ची और खर्ची के योग्यता पर नौकरी दी गई है. इस दौरान सीएम ने कहा कि जन-जन के हित में किए महत्वपूर्ण विकास कार्यों में हमने अपनी सहभागिता पूरे समर्पण के साथ सुनिश्चित की है.
तीन दिवसीय कृषि विकास मेले के अंतिम दिन सीएम करेंगे शिरकत: बता दें कि हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय का तीन दिवसीय कृषि विकास मेले के समापन समारोह में सीएम मनोहर लाल शिरकत करेंगे. मेले में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और हिमाचल से हजारों किसान पहुंचे हैं. मेले में लक्की ड्रॉ के जरिये किसानों को ट्रैक्टर और अन्य उपहार दिए जाएंगे.