हिसार: बुधवार को प्रदेश भर में सीएम फ्लाइंग की ओर से हुडा डिपार्टमेंट का औचक निरीक्षण किया गया. इसी कड़ी में हिसार भी सीएम फ्लाइंग की ओर से छापेमारी की गई. सीएम फ्लाइंग ने हुडा डिपार्टमेंट की अनियमितताओं की जांच की.
हिसार के हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण विभाग में पहुंची सीएम फ्लाइंग ने कर्मचारियों की उपस्थिति और फाइलों की लेटलतीफी के बारे में जांच की. छापेमारी करने पहुंचे सब इंस्पेक्टर कर्मजीत ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेश पर आज प्रदेश भर में औचक निरीक्षण किया गया है. जिसमें हिसार के हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण विभाग में भी औचक निरीक्षण किया गया.
ये भी पढ़िए: फरीदाबाद HSVP कार्यालय पर रेड, सुबह से रिकॉर्ड खंगालने में जुटी सीएम फ्लाइंग टीम
अधिकारियों को सौंपी जाएगी रिपोर्ट
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान कर्मचारियों की अनुपस्थिति और जो भी फाइलें पेंडिंग है, उनकी जांच की गई. जिसमें भी अनियमितताएं मिलेंगे उसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंप दी जाएगी.