हिसार: नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर हांसी में नगर परिषद के कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने सरकार के विरोध में कर्मिक अनशन किया. इस कर्मिक अनशन की अध्यक्षता विकास चंदा ने की. कर्मिक अनशन के दौरान कर्मचारियों में सरकार के खिलाफ रोष दिखा.
क्रमिक अनशन को संबोधित करते हुए सर्व कर्मचारी संघ जिला प्रधान सुरेंद्र यादव ने कहा की सरकार युवाओं के रोजगार छीन रही है. सक्षम में अप्रेंटिस योजनाओं में युवाओं को बरगला रही है. उन्होंने सरकार से सवाल पूछा कि जब काम स्थाई है तो रोजगार स्थाई क्यों नहीं है?
सरकार कोरोना महामारी को देखते हुए खुद के भत्ते बढ़ा रही है और कर्मचारियों के डीए व अन्य अलाउंस को छीन रही है. इसकी वजह से सभी कर्मचारियों में रोष है. इसको देखते हुए नगर परिषद कार्यालय में सभी कर्मचारी साथियों ने मिलकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध किया. उन्होंने कहा कि नगर पालिका से कच्चे कर्मचारियों को ड्यूटी से हटाया जा रहा है जबकि वर्क लोड के अनुसार हजारों की संख्या में पद खाली पड़े हैं.
ये भी पढ़ें- सैलजा ने बताया आखिर क्यों छोटा हुआ राहुल गांधी की यात्रा का कार्यक्रम
जिसे नगरपालिका कर्मचारी संघ किसी भी सूरत में सहन नहीं करेगा. हरियाणा सरकार ने पीछे नगरपालिका कर्मचारी संघ से वार्ता के दौरान जो वादे किए थे वो अभी तक पूरे नहीं किए हैं.
सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ नगर पालिका कर्मचारी संघ 3 दिन के क्रमिक अनशन पर पूरे प्रदेश में अनशन करते हुए विरोध प्रदर्शन करेंगे और सरकार को चेतावनी दी कि तुरंत प्रभाव से कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करें अन्यथा पूरे प्रदेश की सफाई व्यवस्था चरमरा सकती है.