ETV Bharat / state

HAU में किसान सम्मान दिवस के रूप में मनेगी चौधरी चरण सिंह जयंती, महिला किसानों को सम्मानित करेंगे राज्यपाल - Kisan Samman Diwas

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार (Haryana Agricultural University Hisar) में देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की 119वीं जयंती पर किसान सम्मान दिवस का आयोजन किया जाएगा. जहां राज्यपाल 19 प्रगतिशील महिला किसानों को सम्मानित करेंगे.

Haryana Agricultural University Hisar
Haryana Agricultural University Hisar
author img

By

Published : Dec 21, 2021, 9:29 PM IST

हिसार: चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार (Haryana Agricultural University Hisar) में 23 दिसंबर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की 119वीं जयंती के उपलक्ष्य में किसान सम्मान दिवस का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान प्रगतिशील महिला किसानों को सम्मानित (progressive women farmers of haryana) किया जाएगा. कार्यक्रम में प्रदेश के राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कुलपति प्रोफेसर बी.आर. कांबोज की अध्यक्षता में मंगलवार को एक बैठक का आयोजन हुआ.

अधिकारियों के साथ हुई बैठक में कुलपति ने सभी अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए. साथ ही कई कमेटियों का गठन कर अपनी जिम्मेदारियों का उचित निर्वहन करने के निर्देश दिए. इस दौरान कुलपति बी.आर. कांबोज ने कहा कि इस कार्यक्रम में एक किसान को हरियाणा किसान रत्न अवार्ड व प्रत्येक जिले से प्रदेश की 19 प्रगतिशील महिला किसानों को सम्मानित किया जाएगा. कुलपति ने बताया कि किसान दिवस के कार्यक्रम में प्रदेशभर से किसान हिस्सा लेंगे.

ये भी पढ़ें- हिसार हवाई अड्डे का नाम बदलकर रखा गया महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट, विधानसभा में प्रस्ताव पास

कुलपति बी.आर. कांबोज ने बताया कि किसान दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय कार्यक्रम में उपस्थित सभी किसानों से रूबरू होंगे. साथ ही किसानों के द्वारा किए जा रहे प्रगतिशील कार्यों की जानकारी लेंगे. इसके अलावा विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों की ओर से प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. जिसमें विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए उत्पाद, प्रगतिशील किसानों व विश्वविद्यालय द्वारा विकसित की गई नई तकनीकों की जानकारी दी जाएगी. इन सब तैयारियों को लेकर कुलपति ने मंगलवार को सभी अधिकारियों के साथ बैठक की और उचित दिशा-निर्देश दिए.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

हिसार: चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार (Haryana Agricultural University Hisar) में 23 दिसंबर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की 119वीं जयंती के उपलक्ष्य में किसान सम्मान दिवस का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान प्रगतिशील महिला किसानों को सम्मानित (progressive women farmers of haryana) किया जाएगा. कार्यक्रम में प्रदेश के राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कुलपति प्रोफेसर बी.आर. कांबोज की अध्यक्षता में मंगलवार को एक बैठक का आयोजन हुआ.

अधिकारियों के साथ हुई बैठक में कुलपति ने सभी अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए. साथ ही कई कमेटियों का गठन कर अपनी जिम्मेदारियों का उचित निर्वहन करने के निर्देश दिए. इस दौरान कुलपति बी.आर. कांबोज ने कहा कि इस कार्यक्रम में एक किसान को हरियाणा किसान रत्न अवार्ड व प्रत्येक जिले से प्रदेश की 19 प्रगतिशील महिला किसानों को सम्मानित किया जाएगा. कुलपति ने बताया कि किसान दिवस के कार्यक्रम में प्रदेशभर से किसान हिस्सा लेंगे.

ये भी पढ़ें- हिसार हवाई अड्डे का नाम बदलकर रखा गया महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट, विधानसभा में प्रस्ताव पास

कुलपति बी.आर. कांबोज ने बताया कि किसान दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय कार्यक्रम में उपस्थित सभी किसानों से रूबरू होंगे. साथ ही किसानों के द्वारा किए जा रहे प्रगतिशील कार्यों की जानकारी लेंगे. इसके अलावा विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों की ओर से प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. जिसमें विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए उत्पाद, प्रगतिशील किसानों व विश्वविद्यालय द्वारा विकसित की गई नई तकनीकों की जानकारी दी जाएगी. इन सब तैयारियों को लेकर कुलपति ने मंगलवार को सभी अधिकारियों के साथ बैठक की और उचित दिशा-निर्देश दिए.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.