हिसार: हरियाणा में इन दिनों जबरदस्त ठंड पड़ रही है. वहीं बर्फीली हवाएं चलने से धुंध भी छा रही है. दिनभर में सूर्य देव के दर्शन कभी कभार ही हो रहे हैं. अगर बात हिसार की करें बुधवार को हिसार में रात की बजाय दिन सामान्य से अधिक ठंडा रहा. दिन का तापमान सामान्य से कम रहा तो वहीं रात का तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया.
माैसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस रहा जाे सामान्य से 6.5 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री दर्ज किया गया जाेकि सामान्य से 3.1 डिग्री अधिक रहा.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में ठंड प्रचंडः वैज्ञानिकों से जानिए पशुओं को सर्दी से कैसे बचाएं
23-24 जनवरी को बारिश की संभावना
हरियाणा में मौसम आमतौर पर 22 जनवरी तक खुश्क लेकिन परिवर्तनशील रहने की संभावना है. दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी और उत्तर-पश्चिमी शीत हवाएं चलने की संभावना है. ऐसे में रात्रि तापमान में गिरावट और देर रात्रि धुंध छाए रहने की संभावना है. पश्चिमी-विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण 23 और 24 जनवरी को आंशिक बादल, हवाएं चलने और उत्तरी हरियाणा में कहीं-कहीं बूंदाबांदी संभावित है.