हिसार: सोनाली फोगाट चप्पल प्रकरण में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सोनाली फोगाट के साथ मार्केट कमेटी सचिव सुल्तान सिंह एक साइड में जा रहे हैं. उसके बाद वहीं पर उनके बीच कुछ बात हुई है. उसके बाद सोनाली फोगाट के समर्थक एक-एक कर सुल्तान को घेरना शुरू कर देते हैं. उस उसकी पिटाई कर देते हैं.
ये वीडियो सोनाली फोगाट की थप्पड़ और चप्पल मारने वाली वीडियो से पहले का है. यहां पिटाई के बाद सुल्तान भागकर एक दुकान में घुसता है. उसके बाद वहां जाकर सोनाली फोगाट सुल्तान पर आरोप लगाते हुए उनको थप्पड़ और चप्पल से पीटना शुरू कर देती हैं, लेकिन इससे पहले भी उनकी पिटाई सोनाली फोगाट के समर्थकों ने की थी. ये सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है.
ये था मामला
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर सोनाली फोगाट का वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वो हिसार मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी को थप्पड़ मारती हुई नजर आईं थी. हिसार के बालसमंद गांव में मार्केट कमेटी का सब परचेज प्वाइंट है. जहां पर परचेजिंग का कार्य चल रहा था. वहां बीजेपी नेता सोनाली फोगाट पहुंची थी, जहां उनकी अधिकारी से कहासुनी हुई थी.
मार्केट कमेटी सचिव सुल्तान के आरोप
मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह के आरोप हैं कि सोनाली फोगाट शेड की जगह देखने के लिए बालसमंद में आई थीं. सभी लोगों के बीच में से सोनाली फोगाट उन्हें अलग से लेकर गईं. वे बात करने जा रहे थे कि अचानक से सोनाली ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया. सुल्तान सिंह का आरोप है कि सोनाली को शक है कि बीते विधानसभा चुनाव में मैंने उनके खिलाफ चुनाव प्रचार किया था. इसके चलते ही मारपीट की है.
ये भी पढ़ें- कीटनाशकों के बैन की अधिसूचना पर बोले किसान- विकल्प दे सरकार, नहीं तो होगा भारी नुकसान