हिसार: हैदराबाद और उन्नाव गैंगरेप मामले से देशभर में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. हरियाणा से लेकर दिल्ली तक जोरदार प्रदर्शन हो रहे हैं. सभी लोग एक सुर में बलात्कारियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं. हांसी पहुंचे पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने बढ़ रहे महिला अपराधों पर चिंता जताई.
हांसी में कार्यकर्ताओं से मिले कैप्टन अभिमन्यु
हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री शनिवार को हांसी में जनता से रूबरू हुए. इस बीच उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर ना सिर्फ उनका हालचाल जाना, बल्कि जनसमस्याएं भी सुनी. कैप्टन अभिमन्यु ने इसी बीच पत्रकारों से बातचीत में हैदरबाद में दिशा के साथ हुए गैंगरेप और फिर पुलिस के एनकाउंटर पर प्रतिक्रिया दी.
'हैदराबाद पुलिस ने किया सराहनीय काम'
कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि जो हैदराबाद पुलिस ने किया वो परिस्थितियों के अनुसार किया. हैदराबाद पुलिस ने सराहनीय काम किया है. कैप्टन ने कहा कि इस पूरे प्रकरण के बाद अब हिंदुस्तान में ऐसे कांड ना हो, इसे लेकर अपराधियों के मन में खौफ बैठेगा.
ये भी पढ़िए: हैदराबाद एनकाउंटर पर बोलीं भाग्यश्री, 'पुलिस ने किया रावण दहन'
कैप्टन अभिमन्यु यहीं नहीं रूके, उन्होंने कहा कि इस प्रकार के मामलों पर रोक समाज की एकजुटता और सजगता के साथ ही लगेगी. समाज भी इस प्रकार के विषयों को लेकर चिंतन करे. परिवार में चर्चाएं हो, अच्छे विचार सभी से सांझा किए जाए. स्कूल और कॉलेज में शिक्षा के जरिए महिलाओं को सम्मान देने की भावना का संचार हो, तभी हम इस बुराई के खिलाफ लामबंद हो सकते हैं.
बढ़ते नशाखोरी पर जताई चिंता
वहीं पूर्व वित्त मंत्री ने बातचीत के दौरान पंजाब और हरियाणा के बॉर्डर एरिया में बढ़ते नशे को लेकर भी चिंता जाहिर की. कैप्टन ने कहा कि उत्तर भारत के ज्यादातर इलाके फिर चाहे बात पंजाब की हो या हरियाणा की इन एरिया में पाकिस्तान के रास्ते जो नशा आ रहा है वो चिंतनीय है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक साजिश रचकर हिंदुस्तान के युवाओं को बर्बाद करने में जुटा है.