ETV Bharat / state

वित्त मंत्री ने सीएचसी और बस स्टैंड समेत कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन

कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि जितना विकास नारनौंद में हुआ है उतना विकास कार्य 10 - 10 साल तक सीएम रहने वालों के हल्के में भी नहीं हुआ हैं.

image
author img

By

Published : Mar 3, 2019, 11:51 PM IST

हिसार: नारनौंद में वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने गांव खांडा खेड़ी में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. वित्त मंत्री ने तीन मंजिले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और बस स्टैंड का उद्घाटन किया.


कैप्टनअभिमन्यु ने कहा कि नारनौंद में जितने विकास कार्य पिछले 4 सालों में हुए हैं उतने कार्य पिछले दस- दससालों तक मुख्यमंत्री रहने वालों के हलकों में भी नहीं हुए हैं.
वित्त मंत्री ने आज तीन मंजिले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और खंडा खेड़ी के बस स्टैंड समेत कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर नारनौंद हलके की जनता को करोड़ों रुपए की सौगात दी.


इस दौरान खांडा से पेटवाड़ रोड चौड़ा करने, गढ़ी से जुलाना रोड वाया बास रोड, बास तहसील और रेजिडेंस का शिलान्यास किया. इसके अलावापीएचसी खेड़ी जालब, बस स्टैंड खेड़ी चोपटा और सीएचसी मिर्चपुर का भी उद्घाटन किया.

कैप्टन अभिमन्यु, वित्त मंत्री


घर में हुई आगजनी का किया जिक्र
कैप्टन अभिमन्यु ने कहा किकुछ दुश्मनों ने मेरा सब कुछ फूंक दिया, लेकिन मैंने नारनौंद के विकास का कोई कार्य रुकने नहीं दिया.
उन्होंने कहा कि सारा विपक्ष उनको रोकने में लगा हुआ है.मोदी ने बजट में किसानों की हालत को सुधारने के लिए 6 हजार रुपए देने का ऐलान किया है. वहीं खट्टर सरकार भी हरियाणा में किसानों को अलग से 6 हजार रुपए देगी.

हिसार: नारनौंद में वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने गांव खांडा खेड़ी में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. वित्त मंत्री ने तीन मंजिले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और बस स्टैंड का उद्घाटन किया.


कैप्टनअभिमन्यु ने कहा कि नारनौंद में जितने विकास कार्य पिछले 4 सालों में हुए हैं उतने कार्य पिछले दस- दससालों तक मुख्यमंत्री रहने वालों के हलकों में भी नहीं हुए हैं.
वित्त मंत्री ने आज तीन मंजिले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और खंडा खेड़ी के बस स्टैंड समेत कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर नारनौंद हलके की जनता को करोड़ों रुपए की सौगात दी.


इस दौरान खांडा से पेटवाड़ रोड चौड़ा करने, गढ़ी से जुलाना रोड वाया बास रोड, बास तहसील और रेजिडेंस का शिलान्यास किया. इसके अलावापीएचसी खेड़ी जालब, बस स्टैंड खेड़ी चोपटा और सीएचसी मिर्चपुर का भी उद्घाटन किया.

कैप्टन अभिमन्यु, वित्त मंत्री


घर में हुई आगजनी का किया जिक्र
कैप्टन अभिमन्यु ने कहा किकुछ दुश्मनों ने मेरा सब कुछ फूंक दिया, लेकिन मैंने नारनौंद के विकास का कोई कार्य रुकने नहीं दिया.
उन्होंने कहा कि सारा विपक्ष उनको रोकने में लगा हुआ है.मोदी ने बजट में किसानों की हालत को सुधारने के लिए 6 हजार रुपए देने का ऐलान किया है. वहीं खट्टर सरकार भी हरियाणा में किसानों को अलग से 6 हजार रुपए देगी.


---------- Forwarded message ---------
From: Vinod Saini <vinodsaini61987@gmail.com>
Date: Sun 3 Mar, 2019, 19:27
Subject: HISAR KE NARNAUND file & script ---- CAPTAIN ABHIMENYU 03-03-19
To: <bhupinderkumar@etvbharat.com>






 नारनौंद न्यूज़ : केप्टन अभिमन्यु ने करोड़ों की लागत से बने सीएचसी व बस स्टैंड सहित अनेक परियोजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास
जितना विकास नारनौंद में हुआ है उतना विकास कार्य 10 - 10 साल तक सीएम रहने वालों के हल्के में भी नहीं हुआ - केप्टन
नरेंद्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाने की जनता से करी अपील

एंकर : नारनौद में विकास के जितने कार्य पिछले 4 सालों में हुए हैं उतने कार्य पिछले 10 - 10 सालों तक मुख्यमंत्री रहने वालों के हलकों में भी नहीं हुए हैं ।जितना जोर आप लोगों ने मुझे वित्त मंत्री बनाने में लगाया था उतना ही जोर अब एक बार फिर देश में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने में लगाना। उक्त शब्द वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने गांव खांडा खेड़ी में अनेक परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास के बाद जनता को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि जो सपना मैंने नारनौंद के विकास का देखा था वह अब पूरा होता हुआ नजर आ रहा है। इस दौरान उनका अलग अलग जगह पर जोरदार जोरदार स्वागत भी किया।

वीओ - गांव खंडा खेडी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र न होने की वजह से लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था लेकिन वित्त मंत्री ने आज तीन मंजिले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व खंडा खेड़ी के बस स्टैंड सहित अनेक परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास कर नारनौंद हलके की जनता को करोड़ों रुपए की सौगात दी और साथ में अनेक सुविधाओं का लाभ दिया। इस दौरान केप्टन अभिमन्यु ने खांडा से पेटवाड़ रोड चौड़ा करने , गढ़ी से जुलाना रोड वाया बास रोड, बास तहसील व रेजिडेंस का शिलान्यास किया। इसके अलावा पीएचसी खेड़ी जालब, बस स्टैंड खेड़ी चोपटा व सीएचसी मिर्चपुर का भी केप्टन अभिमन्यु ने उद्घाटन किया। खेड़ी चोपटा से सोथा नया रोड व जींद बरवाला रोड से कोथ कला रोड के चौड़ेकरण का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि साढ़े 4 साल में इतने विकास के कार्य हुए है जितने पिछले अनेक वर्षों में नहीं हुए। उन्होंने कहा कि 10 - 10 साल तक सीएम रहने वालों के हल्के के भी इतने कार्य नहीं हुए जितने नारनौंद हल्के में हुए है । केप्टन अभिमन्यु ने कहा कि जनता सच्चा लोकतंत्र चाहती है ना कि राजघराजे वालों की चापलूसी करना । उन्होंने कहा कि जिनकी 10 साल सरकार थी उन्होंने इतने रोजगार नहीं दिए जितने बीजेपी ने दिए है और वो भी मेरिट के आधार पर । उन्होंने कहा कि कुछ दुश्मनों ने मेरा सब कुछ फूंक दिया लेकिन मेने नारनौंद के विकास का कोई कार्य रुकने नहीं दिया । 

स्पीच - केप्टन अभिमन्यु

वीओ - वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के लिए काम कर रहे हैं लेकिन सारा विपक्ष उनको रोकने में लगा हुआ है। मोदी ने बजट में किसानों की हालत को सुधारने के लिए 6 हजार रुपए देने का ऐलान किया है वहीं खट्टर सरकार भी हरियाणा में किसानों को अलग से 6 हजार रुपए देगी । उन्होंने नारा बोलते हुए कहा कि
            बीजेपी ने की मौज बुढ़ापे में, 2 हजार रुपए सीधे खाते में । 

बाइट - केप्टन अभिमन्यु - वित्त मंत्री


वीओ - वित्त मंत्री केप्टन अभिमन्यु ने कहा कि 2015 से पहले ओला गिरने से कभी मुआवजा नहीं मिला लेकिन हमने 1 हजार करोड़ का मुआवजा किसानों को देने का काम किया । मुआवजे के नाम पर आरोप लगाने वालों की भी अब पोल खुल गई क्योंकि सबको मुआवजा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हमने बिजली के बिल सेटल करते हुए आम जनता को बड़ी राहत दी । अब प्रदेश में बीजेपी ने आमदनी करदी तीन गुना ओर खर्चा कर दिया आधा । उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि आने वाले 6 महीनों में दो बार मोके मिलेंगे सारी इस दौरान आप सारी खरपतवार को खत्म कर देना।  उन्होंने कहा कि इस बार आप सबका नारा यही होना चाहिए कि ऊपर मोदी नीचे आपके बेटे । 

बाइट - केप्टन अभिमन्यु



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.