हिसार: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार बनने के बाद से बीजेपी नेता शिवसेना पर निशाना साध रहे हैं. इसी कड़ी में पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि जनता ने बीजेपी और शिवसेना के गठबंधन पर मुहर लगाते हुए चुनाव में ज्यादा सीटें जितवाई थी, लेकिन शिवसेना ने जनादेश का निरादर करते हुए कांग्रेस, एनसीपी के साथ मिलकर सरकार का गठन किया है.
कैप्टन अभिमन्यु का शिवसेना पर निशाना
पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र की ये सरकार और ये गठबंधन अनैतिक है. जनता इस गठबंधन को कभी स्वीकार नहीं करेगी. कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि शिवसेना ने जनता के साथ धोखा किया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी मिलकर 5 साल सरकार चलाएंगे. जनता से चुनाव में किए हुए वादों को अवश्य ही पूरा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- शिवसेना ने तरेरी आंखें, बोली- गोवा में जल्द दिखेगा चमत्कार
महाराष्ट्र में ठाकरे राज की शुरुआत
महाराष्ट्र में ठाकरे राज की शुरुआत हो गई है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार शाम को मुंबई के ऐतिहासिक शिवाजी पार्क में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस दौरान हजारों की संख्या में समर्थक और कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं. शपथ लेने के कुछ देर बाद ही उद्धव ठाकरे ने पहली कैबिनेट की बैठक की और उसमें कुछ बड़े ऐलान भी किए. आज उद्धव ठाकरे ने मंत्रालय जाकर कामकाज संभाला.