हिसार: शुक्रवार को पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बात की. मीडिया से रूबरू होते हुए कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि विधानसभा के अधूरे पड़े विकास कार्य पूरे किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि वो लोगों के बीच रहकर सेवा करेंगे.
पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि भाजपा और जेजेपी की सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पूरे पांच साल चलेगी. उन्होंने ये भी कहा कि जल्द ही कॉमन मिनिमिम कार्यक्रम तय करके पार्टी की नीतियों को आगे बढ़ाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- सांसद बृजेंद्र सिंह ने उठाया हरियाणा में पड़ोसी राज्यों की धान बिक्री का मुद्दा, केंद्रीय मंत्री से की जांच की मांग
कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि दोनों पार्टियों के जो अलग-अलग वादे हैं, उन पर सांझा विचार करके ईमानदारी के साथ सरकार लागू करेगी. नारनौंद हलके में जो काम अधूरे पड़े हुए हैं. उनको भी पूरा करने का काम किया जाएगा. क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए लगातार कार्य करता रहूंगा.
पार्टी अध्यक्ष की कमान को लेकर पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि वो भाजपा के कार्यकर्ता हैं. पिछले दो दशकों से पार्टी को मजबूत करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि एक कार्यकर्ता के नाते उन्होंने प्रदेश में काम करना शुरू किया था और भाजपा ने पिछली बार अपने दम पर सरकार बनाई.