हिसार: हरियाणा में बीते दिनों पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से ईडी द्वारा पूछताछ की गई. इस पर वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि हुड्डा के दस साल के शासन के पाप अब सामने आ रहे हैं. सीबीआई, ईडी और कई दूसरी जांच एजेंसियां उनके कार्यकाल में किए गए भ्रष्टाचार को लेकर जांच कर रही हैं.
भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधते हुए कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि जो 10 साल तक मुख्यमंत्री रह चुका है, उसे लोकसभा के चुनाव में जनता ने नकार दिया है. ऐसा व्यक्ति यदि बीजेपी में आना चाहता है तो पहले वो पाक साफ होकर के आएं और फिर भारतीय जनता पार्टी कुछ विचार कर सकती हैं.
बता दें कि वित्त मंत्री गुरुवार को गांव कोथ कलां पहुंचे थे, जहां उन्होंने मुस्लिम समुदाय द्वारा निर्मित मुस्लिम सामुदायिक केंद्र की आधारशिला रखी.