हिसार: हिसार नगर निगम के नोटिस के बाद शहर में लगे पोस्टर ने शहरी एवं नगर निकाय मंत्री कमल गुप्ता व मेयर गौतम सरदाना की किरकिरी करा दी है. किसी अज्ञात ने पूरे शहर में पोस्टर लगा दिए हैं, जिन पर लिखा है कि 'हमें माफ कर दो, हमें हिसार शहर साफ नहीं चाहिए'. इस पर पूरा शहर सोशल मीडिया के माध्यम से एकजुट होकर इसके समर्थन में आ गया. दरअसल, शहर की एक संस्था ’हमारा प्यार हिसार’ द्वारा शहर की गंदी दीवारों को सुंदर बनाकर उन पर चित्रकारी करने पर निगम ने उन्हें नोटिस थमा दिया था. इसके विरोध में निकाय मंत्री कमल गुप्ता और मेयर गौतम सरदाना के चित्र दीवारों पर चस्पा कर दिए गए.
इस मुद्दे पर बुधवार को 'हमारा प्यार हिसार' संस्था ने मीटिंग की. जिसमें पेंटिंग मामले पर चर्चा की गई. यह संस्था हर रविवार को शहर की गंदी दीवारों को सुंदर बनाने के लिए उन पर चित्रकारी करती है. 'हमारा प्यार हिसार' संस्था को निगम का नोटिस मिलने के बाद और कम्युनिटी सेंटर पर चित्रकारी साफ किए जाने के विरोध में किसी ने उसी दीवार पर मंत्री कमल गुप्ता और मेयर गौतम सरदाना का पोस्टर लगा दिया. फोटो में मंत्री और मेयर हाथ जोड़ते हुए नजर आ रहे हैं.
इसके साथ ही पोस्टर पर लिखा है कि हमें माफ कर दो, हमें हिसार साफ नहीं चाहिए. जल्द ही यह पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. यह विरोध करने का अजीब तरीका था. सोशल मीडिया पर पोस्टर वायरल होने के बाद हिसार नगर निगम ने इसे दीवार से हटा दिया. निगम द्वारा ’हमारा प्यार हिसार’ संस्था को बिना परमिशन शहर की दीवारों पर चित्रकारी करने को लेकर नोटिस दिया गया था.
इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया, तो निगम के अधिकारियों ने सफाई दी कि निगम से संस्थाएं परमिशन लेकर पेंटिंग कर सकती हैं. बिना अनुमति पेंटिंग करना कानूनन गलत है. निगम के नोटिस को संस्था ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए संस्था प्रधान सुशील ने लिखा कि चिट्टी आई है चिट्टी आई है. निगम से चिट्ठी आई है. हिसार नगर निगम के मेयर चुनाव को अब कम ही समय बचा है. इसी साल दिसंबर 2023 में ही निगम चुनाव होने की संभावना है. इसी के चलते शहर में पार्षदों और मेयर की सरगर्मी भी बढ़ गई है, जबकि डेढ़ साल बाद हरियाणा विधानसभा चुनाव भी है.