ETV Bharat / state

उकलाना के गांव बिठमड़ा से बुड्ढाखेड़ा रोड का 172 लाख की लागत से होगा नवीनीकरण - राज्यमंत्री अनुप धानक न्यूज

इन नवीनीकरण के बाद कई जिलों से आने वाले राहगीरों को उकलाना मंडी में पहुंचने के लिए सुरेवाला चौक से होकर आना पड़ता था, लेकिन अब इस रोड का चौड़ाकरण और नवीनीकरण होने के बाद वह बिठमड़ा-बुड्ढाखेड़ा रोड से उकलाना जल्द पहुंच सकेंगे.

Budha Kheda Road from village Bithmada of Uklana to be renovated at a cost of 172 lakhs
श्रम-रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 7:38 PM IST

हिसार: प्रदेश के पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक ने गुरुवार को जानकारी दी कि उकलाना हलके के गांव बिठमड़ा से बुड्ढाखेड़ा जाने वाले रोड का चौड़ाकरण और नवीनीकरण किया जाएगा. इस 5.38 किलोमीटर लंबे रोड पर 172.34 लाख रुपए की लागत आएगी. इससे आसपास के कई गांवों के किसानों व आमजन को फायदा होगा.

राज्यमंत्री अनूप धानक ने बताया कि गांव बिठमड़ा से बुड्ढाखेड़ा जाने वाला रोड 12 फीट चौड़ा था लेकिन इस रोड पर काफी आवागमन था तथा काफी पुराना होने के कारण इसकी हालत जर्जर हो चुकी थी. गांव बिठमड़ा, बुड्ढाखेड़ा व आसपास के ग्रामीणों ने उनसे मिलकर मांग की थी कि इस रोड की चौड़ाई को बढ़ाते हुए इसका नवीनीकरण करवाया जाए. इस पर उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए थे कि इस रोड का जल्द से जल्द चौडाकरण व नवीनीकरण करवाया जाए.

उकलाना के लिए 3 किमी छोटा होगा सफर

राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि गांव बिठमड़ा, चितैन, भीमावाला, समैन, गाजूवाला सहित टोहाना की तरफ से आने वाले राहगीरों को उकलाना मंडी में पहुंचने के लिए सुरेवाला चौक से होकर आना पड़ता था, लेकिन अब इस रोड का चौड़ाकरण और नवीनीकरण होने के बाद वह बिठमड़ा-बुड्ढाखेड़ा रोड से उकलाना जल्द पहुंच सकेंगे. इस रास्ते से उन्हें लगभग 3 किलोमीटर की दूरी कम तय करनी पड़ेगी. इससे पैसे व समय, दोनों की बचत होगी.

हादसों से मिलेगा छुटकारा

राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि इस रोड का निर्माण कार्य कई वर्ष पूर्व किया गया था. इस कारण समय के अनुसार इस रोड की हालत जर्जर बन चुकी थी और रोड की चौड़ाई 12 फीट थी. इस कारण इस रोड पर कई बार सड़क हादसे हो चुके थे और कई लोगों की जान भी जा चुकी थी. अब इस सड़क का नवीनीकरण करने के साथ ही चौड़ाई 12 फीट से बढ़ाकर 18 फीट की जाएगी. इससे सड़क हादसों में कमी आएगी और राहगीर आरामदायक सफर कर सकेंगे.

किसान जल्दी पहुंच सकते हैं अनाज मंडी

राज्यमंत्री अनूप धानक ने बताया कि गांव बिठमड़ा, हांसावाला, भीमावाला, चितैन, गाजूवाला सहित कई गांवों के हजारों किसान अपनी फसल लेकर उकलाना की अनाज मंडी में पहुंचते हैं. लेकिन इस रोड की हालत जर्जर होने के कारण उन्हें वाया सुरेवाला चौक से होकर आना पड़ता था. अब उपरोक्त गांवों के किसान इस रोड से अपनी फसल को लेकर अनाज मंडी में सुगमता से पहुंच सकेंगे.

ये भी पढ़िए: नौकरियों में 75% आरक्षण: भूपेंद्र हुड्डा बोले- हमने 2011 में ही पारित कर दिया था फैसला

हिसार: प्रदेश के पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक ने गुरुवार को जानकारी दी कि उकलाना हलके के गांव बिठमड़ा से बुड्ढाखेड़ा जाने वाले रोड का चौड़ाकरण और नवीनीकरण किया जाएगा. इस 5.38 किलोमीटर लंबे रोड पर 172.34 लाख रुपए की लागत आएगी. इससे आसपास के कई गांवों के किसानों व आमजन को फायदा होगा.

राज्यमंत्री अनूप धानक ने बताया कि गांव बिठमड़ा से बुड्ढाखेड़ा जाने वाला रोड 12 फीट चौड़ा था लेकिन इस रोड पर काफी आवागमन था तथा काफी पुराना होने के कारण इसकी हालत जर्जर हो चुकी थी. गांव बिठमड़ा, बुड्ढाखेड़ा व आसपास के ग्रामीणों ने उनसे मिलकर मांग की थी कि इस रोड की चौड़ाई को बढ़ाते हुए इसका नवीनीकरण करवाया जाए. इस पर उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए थे कि इस रोड का जल्द से जल्द चौडाकरण व नवीनीकरण करवाया जाए.

उकलाना के लिए 3 किमी छोटा होगा सफर

राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि गांव बिठमड़ा, चितैन, भीमावाला, समैन, गाजूवाला सहित टोहाना की तरफ से आने वाले राहगीरों को उकलाना मंडी में पहुंचने के लिए सुरेवाला चौक से होकर आना पड़ता था, लेकिन अब इस रोड का चौड़ाकरण और नवीनीकरण होने के बाद वह बिठमड़ा-बुड्ढाखेड़ा रोड से उकलाना जल्द पहुंच सकेंगे. इस रास्ते से उन्हें लगभग 3 किलोमीटर की दूरी कम तय करनी पड़ेगी. इससे पैसे व समय, दोनों की बचत होगी.

हादसों से मिलेगा छुटकारा

राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि इस रोड का निर्माण कार्य कई वर्ष पूर्व किया गया था. इस कारण समय के अनुसार इस रोड की हालत जर्जर बन चुकी थी और रोड की चौड़ाई 12 फीट थी. इस कारण इस रोड पर कई बार सड़क हादसे हो चुके थे और कई लोगों की जान भी जा चुकी थी. अब इस सड़क का नवीनीकरण करने के साथ ही चौड़ाई 12 फीट से बढ़ाकर 18 फीट की जाएगी. इससे सड़क हादसों में कमी आएगी और राहगीर आरामदायक सफर कर सकेंगे.

किसान जल्दी पहुंच सकते हैं अनाज मंडी

राज्यमंत्री अनूप धानक ने बताया कि गांव बिठमड़ा, हांसावाला, भीमावाला, चितैन, गाजूवाला सहित कई गांवों के हजारों किसान अपनी फसल लेकर उकलाना की अनाज मंडी में पहुंचते हैं. लेकिन इस रोड की हालत जर्जर होने के कारण उन्हें वाया सुरेवाला चौक से होकर आना पड़ता था. अब उपरोक्त गांवों के किसान इस रोड से अपनी फसल को लेकर अनाज मंडी में सुगमता से पहुंच सकेंगे.

ये भी पढ़िए: नौकरियों में 75% आरक्षण: भूपेंद्र हुड्डा बोले- हमने 2011 में ही पारित कर दिया था फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.