ETV Bharat / state

भाजपाइयों ने चुना प्रचार का नया रास्ता, 12 से 20 फरवरी तक चलाएंगे मेरा परिवार-भाजपा परिवार अभियान

author img

By

Published : Feb 12, 2019, 9:12 PM IST

लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी ने 12 से 20 फरवरी तक मेरा परिवार, भाजपा परिवार अभियान से कार्यकार्तओं को तैयार करने का फैसला लिया. बीजेपी की कोशिश हैं कि इस अभियान के जरिए नलवा हलका के 50 हजार घरों पर बीजेपी का झंडा फहराकर लोगों को पार्टी के साथ जोड़ा जाए.

मेरा परिवार भाजपा परिवार का अभियान चलाते भाजपाई.

हिसार: चुनाव के करीब आते ही भाजपाइयों ने प्रचार के नए-नए रास्ते ढूंढने शुरू कर दिए हैं. इसी कड़ी में लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी ने 12 से 20 फरवरी तक मेरा परिवार, भाजपा परिवार अभियान से कार्यकार्तओं को तैयार करने का फैसला लिया. बता दें कि जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे सत्तारुढ़ सरकार ने प्रचार करने के नए रास्ते ढूंढने शुरू कर दिए हैं. बीजेपी ने मेरा परिवार भाजपा परिवार के सहारे चुनावी दिशा निर्देश और एजेंडे को ध्यान दिलाकर गांव-गांव बीजेपी विरोधी दलों के खिलाफ मोर्चाबंदी करना शुरू कर दिया है.

मेरा परिवार भाजपा परिवार का अभियान चलाते भाजपाई.
undefined

वहीं आज नलवा हलके मे झंडा लगाओ महाअभियान की शुरुआत बीजेपी के जिला महामंत्री सुजीत कैमरी के सेक्टर-15 से की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता 'मेरा परिवार- भाजपा परिवार' के नलवा हलका सहसंयोजक जगत शर्मा ने की. इस कार्यक्रम में भाजपाइयों ने नलवा हलका के तीनो मंडलों के अध्यक्ष विशेष रूप से मौजूद रहे. इस अभियान का मुख्य उद्वेश्य इस अभियान के सहारे लोगों को मनोवैज्ञानिक तरीके से अपने साथ जोड़ना हैं. इस महा-अभियान को शक्ति केंद्र से होते हुए बूथ स्तर तक लेकर जाना हैं.

बीजेपी की कोशिश हैं कि इस अभियान के जरिए नलवा हलका के 50 हजार घरों पर बीजेपी का झंडा फहराकर ताकत दिखाने का है. इसी के साथ 26 फरवरी को भाजपा कार्यकर्ता 20 हजार घरों पर जाकर कमल दीप जलाएंगे. उसके बाद मोदी सरकार की जन कल्याणकारी व गरीब हितैषी योजनाओं से मिले लाभ की याद दिलाते हुए समर्थन मांगेंगे.

हिसार: चुनाव के करीब आते ही भाजपाइयों ने प्रचार के नए-नए रास्ते ढूंढने शुरू कर दिए हैं. इसी कड़ी में लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी ने 12 से 20 फरवरी तक मेरा परिवार, भाजपा परिवार अभियान से कार्यकार्तओं को तैयार करने का फैसला लिया. बता दें कि जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे सत्तारुढ़ सरकार ने प्रचार करने के नए रास्ते ढूंढने शुरू कर दिए हैं. बीजेपी ने मेरा परिवार भाजपा परिवार के सहारे चुनावी दिशा निर्देश और एजेंडे को ध्यान दिलाकर गांव-गांव बीजेपी विरोधी दलों के खिलाफ मोर्चाबंदी करना शुरू कर दिया है.

मेरा परिवार भाजपा परिवार का अभियान चलाते भाजपाई.
undefined

वहीं आज नलवा हलके मे झंडा लगाओ महाअभियान की शुरुआत बीजेपी के जिला महामंत्री सुजीत कैमरी के सेक्टर-15 से की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता 'मेरा परिवार- भाजपा परिवार' के नलवा हलका सहसंयोजक जगत शर्मा ने की. इस कार्यक्रम में भाजपाइयों ने नलवा हलका के तीनो मंडलों के अध्यक्ष विशेष रूप से मौजूद रहे. इस अभियान का मुख्य उद्वेश्य इस अभियान के सहारे लोगों को मनोवैज्ञानिक तरीके से अपने साथ जोड़ना हैं. इस महा-अभियान को शक्ति केंद्र से होते हुए बूथ स्तर तक लेकर जाना हैं.

बीजेपी की कोशिश हैं कि इस अभियान के जरिए नलवा हलका के 50 हजार घरों पर बीजेपी का झंडा फहराकर ताकत दिखाने का है. इसी के साथ 26 फरवरी को भाजपा कार्यकर्ता 20 हजार घरों पर जाकर कमल दीप जलाएंगे. उसके बाद मोदी सरकार की जन कल्याणकारी व गरीब हितैषी योजनाओं से मिले लाभ की याद दिलाते हुए समर्थन मांगेंगे.

NEWS BY - SAJJAN KUMAR / HISAR
SLUG - BJP FLAG CAMPAIGN
TOTAL FILE - 02 (VISUALS+ PHOTO)
FEED PATH - LINKS 



 

---  मेरा परिवार-भाजपा परिवार’ से हजारों घरों पर झंडा फहराएगी भाजपा 

---  भाजपा महामंत्री के आवास पर नलवा हलका की सैंकड़ों भाजपाई महिलाओ ने झंडा लगाकर की महाअभियान की शुरुआत 

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा ने 12 से 20 फरवरी तक ‘मेरा परिवार-भाजपा परिवार’ अभियान से पार्टी कार्यकर्ताओं को तैयार करने का फैसला किया है। साथ ही इसके सहारे उन्हें चुनावी दिशा निर्देश और  एजेंडे का ध्यान दिलाकर गांव-गांव भाजपा विरोधी दलों के खिलाफ मोर्चाबंदी सजाने की भी तैयारी करने का जिम्मा दिया गया है। इसके तहत नलवा हलका मे झंडा लगाओ महाअभियान की शुरुआत भाजपा जिला महामंत्री सुजीत कैमरी के सेक्टर 15 स्थित आवास से शुरूआत हुई, कार्यक्रम की अध्यक्षता 'मेरा परिवार, भाजपा परिवार' के नलवा हलका के सह-संयोजक जगत शर्मा ने की है। इस कार्यक्रम में भाजपा नलवा हलका के तीनो मंडलों के अध्यक्ष विशेष रूप से मौजूद रहे। अभियान के सहारे भाजपा का लक्ष्य आम जान को मनोवैज्ञानिक तरीके से अपने साथ  जोड़ना है। 

भाजपा महामंत्री सुजीत कैमरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने झंडा संदेश रैली निकालकर सभी कार्यकर्ताओ मे जोश और उत्साह भरा और कहा कि इस महा अभियान को शक्ति केन्द्र से होते हुए बूथ स्तर पर लेकर जाना है। भाजपा की कोशिश इस अभियान के जरिये नलवा हलका के 50 हजार घरों पर भाजपा का झंडा फहराकर ताकत दिखाने की है। इसी के साथ 26 फरवरी को भाजपा कार्यकर्ता 20 हजार घरों पर जाकर ‘कमल दीप’ जलाएंगे और उन्हें मोदी व मनोहर सरकार की जन कल्याणकारी व गरीब हितैषी योजनाओं से मिले लाभ की याद दिलाकर उनसे 2019 में भी समर्थन मांगेंगे।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.