ETV Bharat / state

हिसार: किसानों के समर्थन में 3 दिसंबर को दिल्ली पहुंचेगा युवाओं का बाईक जत्था - hisar bike relly

भारत की जनवादी नौजवान सभा और स्टूडैंट फैडरेशन आफ इंडिया के आह्वान पर किसान आंदोलन के समर्थन में आज दुर्जनपुर गाँव के युवाओं ने पैदल मार्च किया. और साथ ही 3 दिसंबर टिकरी बोर्डर पर पहुंचकर किसानों के साथ जुड़ने का फैसला किया.

hisar Student Federation of India
हिसार: किसानो के समर्थन में 3 दिसम्बर को दिल्ली पहुंचेगा युवाओं का बाईक जत्था
author img

By

Published : Nov 30, 2020, 8:12 PM IST

हिसार: दिल्ली चलो किसान आंदोलन के समर्थन में आज दुर्जनपुर गाँव हिसार युवाओं ने पैदल मार्च किया. भारत की जनवादी नौजवान सभा और स्टूडैंट फैडरेशन आफ इंडिया के आह्वान पर छात्र युवाओं का एक बाईक जत्था किसान आंदोलन के समर्थन में दिल्ली जायेगा. दोनों संगठनों के कार्यकर्ता पहले दिन से ही किसान आंदोलन के साथ मजबूती के साथ डटे हुए हैं. अलग- अलग जगह से नौजवानों के कई छोटे - छोटे जत्थे रवाना होंगे जो रोहतक पहुंचकर एक बडे जत्थे में तबदील हो जायेंगे. और टिकरी बोर्डर पर पहुंचकर किसानों के साथ जुड़ेंगे.

संगठन राज्य उप प्रधान मुकेश दुर्जनपुर और जिला प्रधान प्रदीप बैनिवाल ने बताया कि यह लडाई केवल किसान की नहीं. बल्कि पूरे समाज और पूरे देश को बचाने की लडा़ई है. तीनों काले कानून पहले से ही घाटे का सौदा बन चुकी खेती को पूरी तरह से बर्बाद कर देंगे. आज भी हमारे देश की अर्थव्यवस्था का बडा हिस्सा खेती पर निर्भर है. ऐसी स्थिति में भी खेती ने ही अर्थव्यवस्था को सहारा दिया है. सरकार नीजिकरण की उसी नीति को खेती पे लादने की कोशिश कर रही है जिसने देश की अर्थव्यव्यवस्था को बर्बादी के कगार पर लाकर खडा कर दिया है.

ये भी पढ़ें:हिसार: पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीण भ्रमण कर किया लोगों को जागरूक

उन्होंने कहा कि हरियाणा और पंजाब के किसानों में फूट डालने की कोशिशें की जाने लगी. किसान को कांग्रेस और विपक्ष का ऐजेंट घोषित करने की कोशिशें की गई. लेकिन उकसाने की तमाम कोशिशों के बावजूद यह आंदोलन बेहद अनुशासित और शांतिपूर्ण तरीके से आगे बढ रहा है. किसान और मजदूर के बेटे किसी भी हालात में इस आंदोलन में पीछे नहीं रहेंगे. पंजाब के नौजवानों की तरह हरियाणा के नौजवान भी बढ चढकर इस आंदोलन में हिस्सेदारी करेंगे.

हिसार: दिल्ली चलो किसान आंदोलन के समर्थन में आज दुर्जनपुर गाँव हिसार युवाओं ने पैदल मार्च किया. भारत की जनवादी नौजवान सभा और स्टूडैंट फैडरेशन आफ इंडिया के आह्वान पर छात्र युवाओं का एक बाईक जत्था किसान आंदोलन के समर्थन में दिल्ली जायेगा. दोनों संगठनों के कार्यकर्ता पहले दिन से ही किसान आंदोलन के साथ मजबूती के साथ डटे हुए हैं. अलग- अलग जगह से नौजवानों के कई छोटे - छोटे जत्थे रवाना होंगे जो रोहतक पहुंचकर एक बडे जत्थे में तबदील हो जायेंगे. और टिकरी बोर्डर पर पहुंचकर किसानों के साथ जुड़ेंगे.

संगठन राज्य उप प्रधान मुकेश दुर्जनपुर और जिला प्रधान प्रदीप बैनिवाल ने बताया कि यह लडाई केवल किसान की नहीं. बल्कि पूरे समाज और पूरे देश को बचाने की लडा़ई है. तीनों काले कानून पहले से ही घाटे का सौदा बन चुकी खेती को पूरी तरह से बर्बाद कर देंगे. आज भी हमारे देश की अर्थव्यवस्था का बडा हिस्सा खेती पर निर्भर है. ऐसी स्थिति में भी खेती ने ही अर्थव्यवस्था को सहारा दिया है. सरकार नीजिकरण की उसी नीति को खेती पे लादने की कोशिश कर रही है जिसने देश की अर्थव्यव्यवस्था को बर्बादी के कगार पर लाकर खडा कर दिया है.

ये भी पढ़ें:हिसार: पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीण भ्रमण कर किया लोगों को जागरूक

उन्होंने कहा कि हरियाणा और पंजाब के किसानों में फूट डालने की कोशिशें की जाने लगी. किसान को कांग्रेस और विपक्ष का ऐजेंट घोषित करने की कोशिशें की गई. लेकिन उकसाने की तमाम कोशिशों के बावजूद यह आंदोलन बेहद अनुशासित और शांतिपूर्ण तरीके से आगे बढ रहा है. किसान और मजदूर के बेटे किसी भी हालात में इस आंदोलन में पीछे नहीं रहेंगे. पंजाब के नौजवानों की तरह हरियाणा के नौजवान भी बढ चढकर इस आंदोलन में हिस्सेदारी करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.