हिसार: बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में 4 महीने पहले शामिल हुए प्रोफेसर संपत सिंह को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (bharat jodo yatra in haryana) के लिए बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 21 दिसंबर को हरियाणा में प्रवेश कर रही है. इस यात्रा को लेकर कांग्रेस पार्टी ने 22 जिला कोआर्डिनेटर नियुक्त किए हैं. प्रोफेसर संपत सिंह अगस्त महीने में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे. संपत सिंह को हुड्डा खेमे का माना जाता है.
वहीं आदमपुर उप चुनाव में कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले जयप्रकाश जेपी को स्टेट लेवल 14 कमेटियों में जगह नहीं मिली. संपत सिंह विधानसभा चुनाव 2019 में नलवा से टिकट कटने पर कांग्रेस को अलविदा कह गए थे और भाजपा में शामिल हो गए थे. जब कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए तो वो वापस कांग्रेस में चले गए. आदमपुर उप चुनाव में जब संपत सिंह कांग्रेस में शामिल हुए तो उनके चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर थी.
ये भी पढ़ें- हिमाचल हार का असर हरियाणा में! ये बड़े बदलाव कर सकती है बीजेपी
परंतु उन्होंने इस दावे को खारिज कर दिया और चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया. इसके बाद जयप्रकाश चुनावी मैदान में उतरे. जयप्रकाश और सपंत सिंह के बीच राजनीतिक मतभेद रहे हैं. ऐसे में दीपेंद्र हुड्डा ने अपनी गौरव यात्रा में दोनों को बराबर रखा. इतना ही नहीं हुड्डा ने पूर्व मंत्री संपत सिंह को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का जिला कोआर्डिनेटर बनाकर उन्हें तवज्जो दी है, जबकि जेपी को आदमपुर उपचुनाव में हार के बाद कहीं ना कहीं साइडलाइन कर दिया गया है.