हिसार: इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला शुक्रवार को हिसार के न्यायिक परिसर में पहुंचे और उन्होंने जिला बार एसोसिएशन द्वारा किसान आंदोलन के समर्थन में दिए जा रहे सांकेतिक धरने का समर्थन किया.
इस दौरान उन्होंने धरने पर बैठे वकीलों को संबोधित करते हुए अभय चौटाला ने कहा कि आज किसान आंदोलन ‘जन आंदोलन’ बन चुका है और बीजेपी सरकार इस आंदोलन को लेकर जिस प्रकार का रवैया अपनाए हुए है वो लोकतांत्रिक प्रणाली में कभी भी जायज नहीं ठराया जा सकता.
ये भी पढ़ें: बहिष्कार के डर से सरकार पंचायती चुनाव करवाने में देरी कर रही है- अभय चौटाला
अभय चौटाला ने कहा कि किसानों के खिलाफ कांग्रेस और बीजेपी एक हो गए हैं और हुड्डा तो कांग्रेसी है ही नहीं, वो तो बीजेपी के एजेंट है. उन्होंने कहा कि उनके सामने केवल दो ही विकल्प थे जिसमें पहला, उनके पास हरियाणा विधानसभा का सदस्य बने रहना और दूसरा किसानों के हितों के लिए अपनी सुविधाओं को त्यागना और उन्होंने चौधरी देवी लाल की राह पर चलते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कृषि कानूनों पर विधानसभा से इस्तीफे को लेकर खुली डिबेट करने की चुनौती देते हुए कहा कि अगर हुड्डा साहब मेरे सवालों का जवाब देकर वहां बैठी जनता को सहमत कर लें तो मैं उन्हें अपना नेता मान लूंगा.
ये भी पढ़ें: ओपी धनखड़ के महंगाई वाले बयान पर अभय चौटाला ने कसा तंज, कही ये बात
अभय चौटाला ने कहा कि कुछ लोग किसान आंदोलन के नाम पर राजनीति करते हुए केवल पगड़ी का रंग बदलने का काम कर रहे हैं. उनकी असलियत अब जनता और किसान समझ चुके हैं.
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि भूपेन्द्र हुड्डा सौ प्रतिशत कांग्रेस छोड़ेंगे, इसीलिए उनकी पगड़ी का रंग बदल गया है. कांग्रेस की परम्परा रही है कि हर मुख्यमंत्री ने बाद में अपनी नई पार्टी बनाई जैसे बिरेन्द्र सिंह, बंसीलाल या भजनलाल ने बनाई थी वैसे ही भूपेन्द्र हुड्डा भी बनाएंगे.
ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने देश को बेच दिया- अभय चौटाला
अभय चौटाला ने किसानों से आह्वान किया है कि किसान आंदोलन को कमजोर करने की मंशा रखने वाले लोगों के मुंह पर तमाचा मारते हुए किसान आंदोलन को पहले से भी कहीं अधिक मजबूत बनाएं.