हिसार: कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों का आंदोलन 13वें दिन में प्रवेश कर चुका है. आज किसानों की ओर से भारत बंद का ऐलान किया गया है. जिसका असर कई राज्यों में देखने को मिल रहा है. खासकर हरियाणा और पंजाब में इसका सबसे ज्यादा असर दिखाई दे रहा है. अगर बात करें हिसार की तो यहां भारत बंद का असर साफ देखा जा सकता है.
किसानों के भारत बंद का असर हिसार रोडवेज सेवा पर साफ देखा जा रहा है. हिसार बस स्टैंड पर बसों की आवाजाही ठप हो गई है. जिस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हिसार बस स्टैंड पहुंचे एक छात्र ने बताया कि वो घर से कॉलेज के निकला था. लोकल बस के जरिए बस स्टैंड तो वो आ गया, लेकिन आगे के लिए रोडवेज की बस नहीं मिल रही है. जिसकी वजह से अब वो वापस घर जा रहा है.
वहीं बस स्टैंड पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके. बता दें कि हिसार रोडवेज प्रबंधन ने एहतियातन बसों की सेवा बंद की है.