ETV Bharat / state

हिसार में प्रतिबंधित दवाइयों की सप्लाई करने वाला झोलाछाप डॉक्टर पुलिस के हत्थे चढ़ा

हिसार में प्रतिबंधित दवाइयों का इस्तेमाल करने वाले झोलाछाप डॉक्टर को हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने हिरासत में ले लिया है. आरोपी मेडिकल स्टोर में काम करता था.

Quack doctor arrested in raid in Haryana
Quack doctor arrested in raid in Haryana
author img

By

Published : Dec 10, 2022, 10:05 AM IST

हिसार: जिले में प्रतिबंधित दवाई का प्रयोग करने वाले एक छोलाछाप डॉक्टर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. हिसार के बरवाला बस स्टैंड के पास से हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम (Haryana Narcotics Control Bureau) ने फतेहाबाद के बैजलपुर गांव में छापा मारा. छापे के दौरान टीम ने आरोपी मुकेश जिसकी उम्र 30 वर्ष है, को नशे की प्रतिबंधित दवाइयों के साथ पकड़ा (Quack doctor arrested in raid in Haryana) है.

आरोपी के पास से ट्रामाटोल नाम की 5 हजार गोलियां बरामद हुई है, जो हाई डोज दर्द की दवा बताई जा रही है. सरकार ने इस दवाई को बिना प्रिसक्रिप्शन के प्रतिबंध किया हुआ है. बता दें कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम कुछ दिनों से झोलाछाप डॉक्टर पर नजर रखे हुई थी.

आरोपी प्रतिबंधित दवाइयों को हिसार और आस-पास के क्षेत्र में सप्लाई करने आया था. बताया जा रहा है कि पकड़ा गया आरोपी मुकेश झोलाछाप डॉक्टर है. डीएसपी प्रदीप यादव ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी मुकेश मेडिकल स्टोर पर काम करता था. मेडिकल स्टोर से दवाई की जानकारी जुटाने के बाद गांव और आसपास के क्षेत्रों में उसने डॉक्टर बनकर दवा देना शुरू कर (ban drugs Use in Hisar) दिया था. बताया यह भी जा रहा है कि जानकारी के अभाव में झोलाछाप डॉक्टर ने नशे की दवाइयों भी मरीजों को दे दीं.

यह भी पढ़ें-नूंह पुलिस ने 5 नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, 30 लाख रुपये की हेरोइन बरामद


वहीं प्राथमिक जांच में पता चला है कि मुकेश 50 रुपये प्रति 10 गोली के हिसाब से 5 हजार गोलियां खरीदकर लाया था. उनको अलग-अलग जगहों पर बेचता था. डीएसपी ने बताया कि उनकी टीम की मुकेश पर कुछ दिनों से नजर थी. उन्होंने बताया कि आरोपी हिसार के करोड़ी गांव के गुरमीत से ये गोलियां खरीदकर लाया था. पुलिस के मुताबिक उसका कोई आपराधिक रिकार्ड सामने नहीं आया है. उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.

हिसार: जिले में प्रतिबंधित दवाई का प्रयोग करने वाले एक छोलाछाप डॉक्टर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. हिसार के बरवाला बस स्टैंड के पास से हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम (Haryana Narcotics Control Bureau) ने फतेहाबाद के बैजलपुर गांव में छापा मारा. छापे के दौरान टीम ने आरोपी मुकेश जिसकी उम्र 30 वर्ष है, को नशे की प्रतिबंधित दवाइयों के साथ पकड़ा (Quack doctor arrested in raid in Haryana) है.

आरोपी के पास से ट्रामाटोल नाम की 5 हजार गोलियां बरामद हुई है, जो हाई डोज दर्द की दवा बताई जा रही है. सरकार ने इस दवाई को बिना प्रिसक्रिप्शन के प्रतिबंध किया हुआ है. बता दें कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम कुछ दिनों से झोलाछाप डॉक्टर पर नजर रखे हुई थी.

आरोपी प्रतिबंधित दवाइयों को हिसार और आस-पास के क्षेत्र में सप्लाई करने आया था. बताया जा रहा है कि पकड़ा गया आरोपी मुकेश झोलाछाप डॉक्टर है. डीएसपी प्रदीप यादव ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी मुकेश मेडिकल स्टोर पर काम करता था. मेडिकल स्टोर से दवाई की जानकारी जुटाने के बाद गांव और आसपास के क्षेत्रों में उसने डॉक्टर बनकर दवा देना शुरू कर (ban drugs Use in Hisar) दिया था. बताया यह भी जा रहा है कि जानकारी के अभाव में झोलाछाप डॉक्टर ने नशे की दवाइयों भी मरीजों को दे दीं.

यह भी पढ़ें-नूंह पुलिस ने 5 नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, 30 लाख रुपये की हेरोइन बरामद


वहीं प्राथमिक जांच में पता चला है कि मुकेश 50 रुपये प्रति 10 गोली के हिसाब से 5 हजार गोलियां खरीदकर लाया था. उनको अलग-अलग जगहों पर बेचता था. डीएसपी ने बताया कि उनकी टीम की मुकेश पर कुछ दिनों से नजर थी. उन्होंने बताया कि आरोपी हिसार के करोड़ी गांव के गुरमीत से ये गोलियां खरीदकर लाया था. पुलिस के मुताबिक उसका कोई आपराधिक रिकार्ड सामने नहीं आया है. उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.