हिसार: आज नारनौंद क्षेत्र के गांव राखीगढ़ी में बाहरा खाप पंचायत के चबूतरे पर एक किसान मजदूर महापंचायत का आयोजन किया गया. ये महापंचायत किसान आंदोलन के समर्थन में की गई. इस महापंचायत में इनेलो के प्रधान महासचिव अभय चौटाला को सम्मानित किया गया.
किसानों के इस पंचायत में फैसला लिया गया कि बाहरा खाप पंचायत क्षेत्र में जितने भी गांव हैं. यदि उनमें कोई भी बिजली कर्मचारी छापेमारी करेगा. तो उसको बंधक बनाया जाएगा. वहीं इस महापंचायत में तीन प्रस्ताव भी पारित किया गया. जिसमें तीनों कृषि कानूनों को वापस लेना, एमएसपी पर कानून बनना और किसानों पर दर्ज मुकदमें को वापस लेना शामिल है.
इस दौरान अभय चौटाला ने कहा कि हरियाणा सरकार ने कोरोना की आड़ में 9 बड़े घोटाले किए हैं और केंद्र सरकार ने तीन काले कानून बनाए हैं. अभय चौटाला ने कहा 26 जनवरी को किसान अपने ट्रैक्टर पर सवार होकर तीन कृषि कानूनों को वापस कराने के लिए गए थे, लेकिन केंद्र सरकार ने उनको भी बदनाम करने का काम किया है.
ये भी पढ़ें: अभी पंचायत चुनाव कराने का वातावरण नहीं है- CM मनोहर लाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने से पहले वादे किए थे कि प्रधानमंत्री बनते ही पहली कलम से किसानों के ऋण माफ किए जाएंगे, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करेंगे, कृषि लागत से डेढ़ गुना मूल्य दिया जाएगा, लेकिन प्रधानमंत्री बनते ही अपने किए वादों से मुकर गए और किसानों को मारने के लिए तीनों काले कानून लागू कर दिए.
महंगाई के मुद्दे पर अभय चौटाला ने कहा कि इनेलो पार्टी 8 मार्च से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. ये प्रदर्शन जिला स्तर पर किया जाएगा. दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का ग्रामीणों द्वारा विरोध के उत्तर में उन्होंने कहा कि वह आरएसएस के लोग हैं और आरएसएस ने 26 जनवरी को इस आंदोलन को खराब करने की कोशिश की.
ये भी पढ़ें: डेयरी संचालकों ने किया सतरोल खाप के फैसले का स्वागत, 100 रुपये किलो दूध बेचने को तैयार
उन्होंने कहा कि 27 जनवरी को भी उन्होंने आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश की, पर ये प्रयास फेल हो गया. अभय चौटाला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आंदोलन नहीं करती, बल्कि दंगे करवाती है. उन्होंने कहा कि देश का प्रधानमंत्री जिद्दी आदमी है. वो इस आंदोलन को तोड़ने का काम कर रहा है, लेकिन किसान इस आंदोलन को जीतकर के घर वापस जाएगा.
अभय चौटाला ने कहा कि मैं इस खाप पंचायत में सम्मानित होने नहीं आया हूं. मै यहां पर तीनों कृषि कानून को केंद्र सरकार कैसे वापस ले. उसपर बातचीत करने के लिए आया हूं. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन कैसे मजबूत हो. इसको लेकर भी वो यहां पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में खाप पंचायत का फैसला, 1 मार्च से 100 रुपये लीटर बिकेगा दूध, लगाए 6 नए टैक्स
वहीं बाहरा राखी खाप के प्रवक्ता राजकुमार राखी ने कहा कि हमारे क्षेत्र में बिजली निगम द्वारा आए दिन छापेमारी की जा रही है और किसानों पर भारी भरकम जुर्माना किया जा रहा है. आज हमने फैसला लिया है कि किसी भी गांव के अंदर यदि बिजली कर्मचारी छापेमारी करेगा. तो उसको हम बंधक बनाएंगे और उसको तब तक नहीं छोड़ेंगे. जब तक कि उच्च अधिकारी आकर यह आश्वासन नहीं देंगे कि आप पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी.