हिसार: गुरुवार को आजाद हिंद युवा क्लब की ओर से अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के मौके पर किरतान गांव में जागरूकता रैली निकाली गई. इस रैली में युवाओं को नशे की बुराइयां बताई गई. साथ ही युवाओं और बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के लिए भी कहा गया.
बता दें कि आजाद हिंद युवा क्लब की ओर से आयोजित इस रैली में नशा मुक्ति को लेकर स्लोगन प्रतियोगिता भी करवाई गई. स्लोगन प्रतियोगिता में विभिन्न आयुवर्ग के बच्चों ने भाग लिया और प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इस पूरे कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब प्रधान कपूर सिंह आर्य ने की.
ये भी पढ़ें- कैथल: बारिश से मिली लोगों को गर्मी से राहत, धान की फसल के लिए फायदेमंद
इस प्रतियोगिता के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रीतू ने पहला, सुनीता ने दूसरा और सुमन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता में निर्णायक के तौर पर पूजा बुगालिया, कृपा देवी और रोहताश ने शिरकत की. विजेता प्रतिभागियों को विभाग की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.