हिसार: जींद रोड पर हमलावारों ने हथियारों के बल पर, हांसी नगर परिषद के संपदा अधिकारी पर कातिलाना हमला कर दिया. मिली जानकारी के मुताबिक ये घटना गुरुवार शाम की है.
हमले में बुरी तरह से घायल एस्टेट ऑफीसर सुरेश चौहान को घटनास्थल से नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत के चलते उन्हें हिसार रेफर कर दिया गया. ईओ पर हमले की सूचना मिलते ही नगर परिषद के अधिकारी व पार्षद नागरिक अस्पताल में इकट्ठा हो गए और पुलिस से हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आस-पास के इलाके में नाकेबंदी कर दी, लेकिन हमलावरों का अभी तक कोई भी सुराग हाथ नहीं लग सका है.
आपको बता दें कि ईओ सुरेश चौहान शाम करीब चार बजे अपने दफ्तर से जींद अपने घर जाने के लिए एक अन्य कर्मचारी प्रवीण के साथ अपनी इनोवा कार में निकले थे. जैसे ही वे गंगनखेड़ी गांव पहुंचे तो सफेद रंग की कार में सवार युवकों ने उनकी गाड़ी पर रॉड़ व डंडों से हमला कर दिया. हमलावरों ने ईओ के पैरों पर गंभीर वार किए, इसके बाद बदमाश हांसी की तरफ कार में सवार होकर फरार हो गए.
ईओ के साथ अन्य कर्मचारियों ने घटना की सूचना चैयरपर्सन प्रतिनिधि विनोद सैनी को दी, जिसके बाद कई पार्षद व नपा कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में ईओ सुरेश चौहन को सिविल अस्पताल लाया गया.