ETV Bharat / state

हरियाणा में है एशिया का सबसे बड़ा ऑटो मार्केट, देशभर से आई गाड़ियों की होती है मरम्मत - इंडिया का सबसे बड़ा मार्केट

Hisar Auto Market: 70 के दशक में बनी हिसार की ऑटो मार्केट, आज पूरे देश के ऑटो उपभोक्ताओं की पहली पसंद है. ये मार्केट अपने आप में ऑटो कारोबारियों का एक छोटा कस्बा है, जहां गाड़ियों की हर जरूरत का सामान उचित रेट में मिल जाता है. वहीं देशभर के गाड़ियों के सबसे माहिर कारीगर भी यहीं मिलते हैं, और क्या खासियते हैं इस मार्केट की पढ़ें ये रिपोर्ट

asia-largest-auto-market-in-hisar
ये है एशिया का सबसे बड़ा ऑटो मार्केट
author img

By

Published : Oct 12, 2021, 10:21 PM IST

Updated : Oct 13, 2021, 12:02 PM IST

हिसार: शहर हिसार की ऑटो मार्केट पूरे देश में अपनी खास पहचान बनाए हुए है. यहां करीब 1300 ऑटो प्रोडक्ट्स एंड सर्विसेज की दुकानें हैं. इनमें ट्रक, कार, ट्रैक्टर, बाइक, स्कूटर ही नहीं, हर तरह के वाहनों की मरम्मत का काम होता है. इस मार्केट से करीब 12 हजार लोगों का रोजगार जुड़ा है. यहां हर वाहन के माहिर जानकार हैं, जो बॉडी मेकिंग, डेंटिंग, पेंटिंग, वेल्डिंग का काम करते हैं. इतनी खूबियों की बदौलत इसे एशिया की सबसे बड़ी मार्केट कहा जाता है.

गाड़ियों के एसेसरीज का काम करने वाले दुकानदार योगेंद्र बताते हैं कि यह मार्केट 70 के दशक में बनी थी, धीरे-धीरे ये मार्केट इस तरह बढ़ती गई कि, ट्रकों और अन्य बड़े वाहनों की मरम्मत के लिहाज से हिसार ऑटो मार्केट से बेहतर मार्केट देशभर में कोई नहीं है. इसलिए पंजाब, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, दिल्ली और अन्य कई राज्यों से ट्रकों वह बड़े वाहनों की रिपेयरिंग करवाने के लिए यहां पहुंचते हैं. उनके पास भी रोजना आसपास के राज्यों से गाड़ियों का काम करवाने लोग आते हैं.

ये है एशिया का सबसे बड़ा ऑटो मार्केट, 1300 दुकानों में 12 हजार मैकेनिक करते हैं देशभर से आई गाड़ियों की मरम्मत

सुरेंद्र इस मार्केट में ट्रकों की बॉडी मेकिंग करते हैं. उनका कहना है कि ये मार्केट इस लिए भी खास है कि यहां गाड़ियों के सिर्फ नए ही नहीं बल्कि पुराने पार्ट भी बड़ी आसानी से मिल जाते हैं. यहां छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा हर प्रकार का स्पेयर पार्ट मिल जाता है. यहां इस मार्केट में कई स्टेट्स से लोग काम करवाने के लिए आते हैं. जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पंजाब के वाहन तो यहां हर रोज बड़ी संख्या में पहुंचते. इस मार्केट की खासियत है कि यहां एक बार आप किसी भी काम के लिए आओगे तो आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं है. छोटे से छोटा पेंच से लेकर बड़े से बड़े पुर्जा भी यहां मिल जाता है.

ये पढे़ं- क्या हरियाणा में भी कोयले की कमी से पैदा होगा बिजली संकट, कब हो सकती है बत्ती गुल? सुनिए विभाग का जवाब

Asia's largest auto market in Hisar
गाड़ियों की पेंटिंग का काम भी बखूबी किया जाता है

राजस्थान से अपनी गाड़ी ठीक करवाने आए ड्राइवर रोहतास ने बताया कि वो हमेशा गाड़ी ठीक करवाने यहां आते हैं, क्योंकि यहां बढ़िया और सस्ता काम हो जाता. रोहतास ने कहा कि उनके राजस्थान से और आसपास से बहुत से लोग यहां आते हैं. राजस्थान के करीब 80 फीसदी बड़ी गाड़ियों के काम करवाने के लिए लोग हिसार की मार्केट में आते हैं.

ये पढ़ें- अर्धचालक चिप की कमी से ऑटो उत्पादन प्रभावित : रिपोर्ट

करोड़ों का रेवेन्यू, फिर भी खस्ताहाल: एक अनुमान के मुताबिक यहां लगभग 1300 दुकानों से रोजाना 4 करोड़ लगभग रुपये का व्यापार होता है. कुल मिलाकर 1200 करोड़ सलाना व्यापार होता और सरकार को टैक्स के रूप में यहां से करोड़ों रुपये की आमदनी होती है, लेकिन यहां सुविधाओं के नाम पर बिल्कुल कुछ भी नहीं है. दुकानदारों को उम्मीद है कि सरकार और प्रशासन की अपनी उदासीनता छोड़कर उनके मार्केट पर ध्यान देंगी, ताकि ये ऐशिया की सबसे बड़ी ही नहीं, बेस्ट ऑटो मार्केट भी बनें.

Asia's largest auto market in Hisar
टैंपो की बॉडी तैयार करता हुआ मिस्त्री

ये पढे़ं- नई खोज: अब 'नैनो डीएपी' से होगी खाद की किल्लत खत्म, मेहनत और खर्चा दोनों होंगे कम

हिसार: शहर हिसार की ऑटो मार्केट पूरे देश में अपनी खास पहचान बनाए हुए है. यहां करीब 1300 ऑटो प्रोडक्ट्स एंड सर्विसेज की दुकानें हैं. इनमें ट्रक, कार, ट्रैक्टर, बाइक, स्कूटर ही नहीं, हर तरह के वाहनों की मरम्मत का काम होता है. इस मार्केट से करीब 12 हजार लोगों का रोजगार जुड़ा है. यहां हर वाहन के माहिर जानकार हैं, जो बॉडी मेकिंग, डेंटिंग, पेंटिंग, वेल्डिंग का काम करते हैं. इतनी खूबियों की बदौलत इसे एशिया की सबसे बड़ी मार्केट कहा जाता है.

गाड़ियों के एसेसरीज का काम करने वाले दुकानदार योगेंद्र बताते हैं कि यह मार्केट 70 के दशक में बनी थी, धीरे-धीरे ये मार्केट इस तरह बढ़ती गई कि, ट्रकों और अन्य बड़े वाहनों की मरम्मत के लिहाज से हिसार ऑटो मार्केट से बेहतर मार्केट देशभर में कोई नहीं है. इसलिए पंजाब, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, दिल्ली और अन्य कई राज्यों से ट्रकों वह बड़े वाहनों की रिपेयरिंग करवाने के लिए यहां पहुंचते हैं. उनके पास भी रोजना आसपास के राज्यों से गाड़ियों का काम करवाने लोग आते हैं.

ये है एशिया का सबसे बड़ा ऑटो मार्केट, 1300 दुकानों में 12 हजार मैकेनिक करते हैं देशभर से आई गाड़ियों की मरम्मत

सुरेंद्र इस मार्केट में ट्रकों की बॉडी मेकिंग करते हैं. उनका कहना है कि ये मार्केट इस लिए भी खास है कि यहां गाड़ियों के सिर्फ नए ही नहीं बल्कि पुराने पार्ट भी बड़ी आसानी से मिल जाते हैं. यहां छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा हर प्रकार का स्पेयर पार्ट मिल जाता है. यहां इस मार्केट में कई स्टेट्स से लोग काम करवाने के लिए आते हैं. जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पंजाब के वाहन तो यहां हर रोज बड़ी संख्या में पहुंचते. इस मार्केट की खासियत है कि यहां एक बार आप किसी भी काम के लिए आओगे तो आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं है. छोटे से छोटा पेंच से लेकर बड़े से बड़े पुर्जा भी यहां मिल जाता है.

ये पढे़ं- क्या हरियाणा में भी कोयले की कमी से पैदा होगा बिजली संकट, कब हो सकती है बत्ती गुल? सुनिए विभाग का जवाब

Asia's largest auto market in Hisar
गाड़ियों की पेंटिंग का काम भी बखूबी किया जाता है

राजस्थान से अपनी गाड़ी ठीक करवाने आए ड्राइवर रोहतास ने बताया कि वो हमेशा गाड़ी ठीक करवाने यहां आते हैं, क्योंकि यहां बढ़िया और सस्ता काम हो जाता. रोहतास ने कहा कि उनके राजस्थान से और आसपास से बहुत से लोग यहां आते हैं. राजस्थान के करीब 80 फीसदी बड़ी गाड़ियों के काम करवाने के लिए लोग हिसार की मार्केट में आते हैं.

ये पढ़ें- अर्धचालक चिप की कमी से ऑटो उत्पादन प्रभावित : रिपोर्ट

करोड़ों का रेवेन्यू, फिर भी खस्ताहाल: एक अनुमान के मुताबिक यहां लगभग 1300 दुकानों से रोजाना 4 करोड़ लगभग रुपये का व्यापार होता है. कुल मिलाकर 1200 करोड़ सलाना व्यापार होता और सरकार को टैक्स के रूप में यहां से करोड़ों रुपये की आमदनी होती है, लेकिन यहां सुविधाओं के नाम पर बिल्कुल कुछ भी नहीं है. दुकानदारों को उम्मीद है कि सरकार और प्रशासन की अपनी उदासीनता छोड़कर उनके मार्केट पर ध्यान देंगी, ताकि ये ऐशिया की सबसे बड़ी ही नहीं, बेस्ट ऑटो मार्केट भी बनें.

Asia's largest auto market in Hisar
टैंपो की बॉडी तैयार करता हुआ मिस्त्री

ये पढे़ं- नई खोज: अब 'नैनो डीएपी' से होगी खाद की किल्लत खत्म, मेहनत और खर्चा दोनों होंगे कम

Last Updated : Oct 13, 2021, 12:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.