ETV Bharat / state

हिसार: राज्यमंत्री अनूप धानक ने अपने आवास पर सुनी जन समस्याएं - अनूप धानक प्राइवेट नौकरी आरक्षण हिसार

राज्य मंत्री अनूप धानक ने हिसार में अपने आवास पर लोगों की समस्याएं सुनी और उसका निवारण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश की चहुंमुखी विकास के लिए सदैव तत्पर है.

anoop dhanak listened to public problems at his residence in hisar
राज्यमंत्री अनूप धानक ने अपने आवास पर सुनी जन समस्याएं
author img

By

Published : Aug 2, 2020, 9:31 PM IST

हिसार: हरियाणा के पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक ने रविवार को उकलाना आवास पर लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित विभागों के अधिकारियों को उसका तुरंत समाधान करने के संबंध में निर्देश दिए. इस मौके पर उकलाना हलके के विभिन्न गांवों से बिजली, पानी, सीवरेज, बरसाती पानी की निकासी आदि की समस्याओं को लेकर ग्रामीण पहुंचे.

राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए बिजली व्यवस्था व पानी आपूर्ति को दुरुस्त रखा जाए. ताकि आमजन को बिजली व पानी की कमी का सामना न करना पड़े. इसके साथ ही प्रशासन की ओर से हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं, कि बरसाती पानी के कारण किसानों व आमजन को किसी प्रकार का नुकसान ना होने पाए.

राज्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार जनता से किए हर वादे को पूरा करेगी. युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने के लिए निजी क्षेत्र के उद्योगों में हरियाणा के युवाओं के लिए 75 प्रतिशत आरक्षण लागू किया जा रहा है. किसानों को तीन लाख रुपए तक ब्याज मुक्त ऋण देने की घोषणा की गई है.

उन्होंने बताया कि अग्रोहा क्षेत्र की जनता से उन्होंने एक महिला कॉलेज बनवाने का वादा किया था. उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला से मिलकर कॉलेज बनाने की मांग की थी. अब ये मांग पूरी हो गई है.

इसके लिए उन्होंने जनता को बधाई दी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला का आभार जताया. राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि प्रदेश सरकार समाज की 36 बिरादरी के लोगों के उत्थान के लिए नई-नई योजना बनाकर लागू कर रही है. ताकि प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो. उन्होंने कहा कि आमजन की सभी शिकायतों व समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ की पहली महिला एसएसपी ट्रैफिक होंगी मनीषा चौधरी

हिसार: हरियाणा के पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक ने रविवार को उकलाना आवास पर लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित विभागों के अधिकारियों को उसका तुरंत समाधान करने के संबंध में निर्देश दिए. इस मौके पर उकलाना हलके के विभिन्न गांवों से बिजली, पानी, सीवरेज, बरसाती पानी की निकासी आदि की समस्याओं को लेकर ग्रामीण पहुंचे.

राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए बिजली व्यवस्था व पानी आपूर्ति को दुरुस्त रखा जाए. ताकि आमजन को बिजली व पानी की कमी का सामना न करना पड़े. इसके साथ ही प्रशासन की ओर से हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं, कि बरसाती पानी के कारण किसानों व आमजन को किसी प्रकार का नुकसान ना होने पाए.

राज्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार जनता से किए हर वादे को पूरा करेगी. युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने के लिए निजी क्षेत्र के उद्योगों में हरियाणा के युवाओं के लिए 75 प्रतिशत आरक्षण लागू किया जा रहा है. किसानों को तीन लाख रुपए तक ब्याज मुक्त ऋण देने की घोषणा की गई है.

उन्होंने बताया कि अग्रोहा क्षेत्र की जनता से उन्होंने एक महिला कॉलेज बनवाने का वादा किया था. उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला से मिलकर कॉलेज बनाने की मांग की थी. अब ये मांग पूरी हो गई है.

इसके लिए उन्होंने जनता को बधाई दी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला का आभार जताया. राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि प्रदेश सरकार समाज की 36 बिरादरी के लोगों के उत्थान के लिए नई-नई योजना बनाकर लागू कर रही है. ताकि प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो. उन्होंने कहा कि आमजन की सभी शिकायतों व समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ की पहली महिला एसएसपी ट्रैफिक होंगी मनीषा चौधरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.