ETV Bharat / state

हिसार: राज्य मंत्री अनूप धानक ने उकलाना में किया विकास कार्यों का उद्घाटन - उकलाना अनाज मंडी सड़क मरम्मत हिसार

राज्यमंत्री अनूप धानक ने उकलाना में कई सड़कों के मरम्मत कार्यों का शुभारंभ किया. अनूप धानक ने कहा कि उकलाना की जनता ने जिस विश्वास से उनपर भरोसा जताया है. उसपर वो खरा उतरने की कोशिश करेंगे.

anoop dhanak inaugurated development works at uklana in hisar
राज्य मंत्री अनूप धानक ने उकलाना में किया विकास कार्यों का उद्घाटन
author img

By

Published : Aug 30, 2020, 9:31 PM IST

हिसार: हरियाणा के श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक ने उकलाना की नई अनाज मंडी में दो करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से होने वाली सड़क मरम्मत कार्यों का शुभारंभ किया. उसके बाद राज्यमंत्री ने उकलाना बस स्टैंड पर सुरेवाला चौक-उकलाना मंडी फोरलेन पर लगी स्ट्रीट लाइटों का भी शुभारंभ किया.

इस दौरान राज्यमंत्री ने कहा कि नई अनाज मंडी में बरसों पहले सड़क बनाई गई थी जिसकी समय के साथ हालत खराब हो चुकी थी. उन्होंने किसानों व आढ़तियों को आ रही दिक्कतों को देखते हुए नई अनाज मंडी के अंदर की सभी सड़कों की मरम्मत कार्य के लिए 2 करोड़ 50 लाख रुपए की राशि सरकार से मंजूर करवाई थी. अब उसी राशि से अनाज मंडी के अंदर सभी सड़कों की मरम्मत करवाई जाएगी. इससे किसानों को मंडी में अनाज लाने में सुविधा मिलेगी.

उन्होंने कहा कि सुरेवाला-उकलाना फोरलेन पर स्ट्रीट लाइटों को शुरू कर दिया गया है. इससे एक ओर जहां उकलाना शहर का सौंदर्य बढ़ेगा. वहीं दूसरी ओर राहगीरों को इस फोरलेन रोड से आने-जाने में भी सुविधा मिलेगी.

उन्होंने कहा कि उकलाना हलके में एक गांव को दूसरे गांव से जोड़ने वाले सभी कच्चे रास्तों को सरकार द्वारा पक्का करवाया जाएगा. इससे किसान अपनी फसलों को अनाज मंडी तक सुविधाजनक तरीके से ले जा सकेंगे. राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा उकलाना हलके में कई कच्चे रास्तों को पक्का करवाने के लिए हाल में ही मंजूरी दी गई है. उकलाना हलके में चहुंमुखी विकास कार्य करवाए जाएंगे और जिस उम्मीद के साथ उकलाना हलके की जनता ने उन्हें सेवा करने का मौका दिया है. वो उन सभी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के इस गांव में लोगों को मरने के बाद भी नहीं मिलता अपनों का कंधा, पर क्यों?

हिसार: हरियाणा के श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक ने उकलाना की नई अनाज मंडी में दो करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से होने वाली सड़क मरम्मत कार्यों का शुभारंभ किया. उसके बाद राज्यमंत्री ने उकलाना बस स्टैंड पर सुरेवाला चौक-उकलाना मंडी फोरलेन पर लगी स्ट्रीट लाइटों का भी शुभारंभ किया.

इस दौरान राज्यमंत्री ने कहा कि नई अनाज मंडी में बरसों पहले सड़क बनाई गई थी जिसकी समय के साथ हालत खराब हो चुकी थी. उन्होंने किसानों व आढ़तियों को आ रही दिक्कतों को देखते हुए नई अनाज मंडी के अंदर की सभी सड़कों की मरम्मत कार्य के लिए 2 करोड़ 50 लाख रुपए की राशि सरकार से मंजूर करवाई थी. अब उसी राशि से अनाज मंडी के अंदर सभी सड़कों की मरम्मत करवाई जाएगी. इससे किसानों को मंडी में अनाज लाने में सुविधा मिलेगी.

उन्होंने कहा कि सुरेवाला-उकलाना फोरलेन पर स्ट्रीट लाइटों को शुरू कर दिया गया है. इससे एक ओर जहां उकलाना शहर का सौंदर्य बढ़ेगा. वहीं दूसरी ओर राहगीरों को इस फोरलेन रोड से आने-जाने में भी सुविधा मिलेगी.

उन्होंने कहा कि उकलाना हलके में एक गांव को दूसरे गांव से जोड़ने वाले सभी कच्चे रास्तों को सरकार द्वारा पक्का करवाया जाएगा. इससे किसान अपनी फसलों को अनाज मंडी तक सुविधाजनक तरीके से ले जा सकेंगे. राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा उकलाना हलके में कई कच्चे रास्तों को पक्का करवाने के लिए हाल में ही मंजूरी दी गई है. उकलाना हलके में चहुंमुखी विकास कार्य करवाए जाएंगे और जिस उम्मीद के साथ उकलाना हलके की जनता ने उन्हें सेवा करने का मौका दिया है. वो उन सभी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के इस गांव में लोगों को मरने के बाद भी नहीं मिलता अपनों का कंधा, पर क्यों?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.