हिसार: कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए देश और प्रदेश में लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के दौरान भी नशीले पदार्थों का गोरख धंधा बखूबी जारी है. एकबार फिर अंबाला एसटीएफ ने लाखों रुपये की अफीम और चुरा पोस्त के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
नशा तस्कर हिसार से गुजरात ट्रक में चाय पत्ती लेकर गए और वहां से नमकीन प्रोडक्ट हिसार लेकर पहुंचे. इन नमकीन पदार्थों में नशा छुपाकर रखा गया था. इन नशीले पदार्थों की डिलीवरी लेने रामकुमार नामक व्यक्ति हिसार स्विफ्ट गाड़ी लेकर हिसार पहुंचा.
अंबाला एसटीएफ को इस पूरे मामले की सूचना मिल चुकी थी. जिसके बाद एसटीएफ ने हिसार स्थित घोडा फार्म रोड़ पर बने गोदाम में छपा मारा और तीन लोगों को गिरफ्तार किया. डीएसपी अमरजीत सिंह ने बताया कि एसटीएफ ने राजकुमार, राजबीर और राजू को गिरफ्तार किया है.
राजबीर और राजू ट्रक से गुजरात चाय पत्ती लेकर गए और वापसी में नमकीन पदार्थ लेकर आए. दोनों की रामकुमार से पहले ही बातचीत हो चुकी थी और राजस्थान के चित्तोड़ से रामकुमार के लिए 2 किलो अफीम, राजू अपने लिए 600 ग्राम अफीम और राजबीर करीब 5 किलो चुरा पोस्त लेकर आए.
उन्होंने बताया की इस पूरे मामले की पहले से गुप्त सुचना थी, जिसके बाद टीम ने छपा मारा. रामकुमार यहाे राजबीर और राजू से डिलीवरी लेने आया था. उन्होंने बताया की आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी और पूरे नेटवर्क तक पहुंचा जाएगा.