हिसार: अखिल भारतीय जाट महासभा ने जिले के यूपीएससी 2019 के चयनित उम्मीदवारों को सम्मानित किया. अखिल भारतीय जाट महासभा के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र सूरा ने सभी नवचयनित अधिकारियों को बधाई देते हुए विश्वास जताया कि वो सबसे पहले उस कार्य को सही करने का काम करेंगे, जो उनको गलत लगता था.
हिसार रेंज के कमिश्नर विनय कुमार ने भी अपने अनुभव सांझा करते हुए नवचयनित अधिकारियों में जोश भरा. पूर्व मंत्री कंवल सिंह ने कहा कि जाति धर्म से ऊपर उठकर कार्य करें, ताकि समाज में एक नया बदलाव लाया जा सके.
ये भी पढे़ं- फतेहाबाद में कृषि अध्यादेशों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन
इस मौके पर कांग्रेस महासचिव डॉ. अजय चौधरी ने कहा कि कहा कि यूपीएससी में चयन होना ही अपने आप में ये साबित करता है कि संबंधित अधिकारी हर तरह से परिपक्व है. उन्होंने कहा कि आईएएस का कर्तव्य जाति धर्म से ऊपर उठकर देश और समाज का विकास करना होता है, इसलिए वो अपना कर्तव्य ईमानदारी से पूरा करें.
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि नवचयनित अधिकारियों की ट्रेनिंग के बाद जहां भी नियुक्ति हों, वहां पर अपने कार्य का शुभारंभ 11 पौधे लगाकर करें और ऐसी पॉलिसी बनाएं, जिससे पर्यावरण संरक्षण हो सकें.