हिसार: फाग के मौके पर जिले में त्योहार शांतिपूवर्क मनाया जाए और किसी भी तरह का हंगामा ना हो इसको लेकर डीआईजी बलवान सिंह राणा ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि सभी थानों में 20-20 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई है.
ये भी पढ़ें: हिसार के बाजारों में होली के रंग पड़े फीके, दुकानदारों में छाई मायूसी
डीआईजी ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व झगड़े को धार्मिक और जातीय झगड़े का विषय बना देते हैं, ऐसी परिस्थितियों को मद्देनजर रखते आमजन की सुरक्षा के लिए फाग पर्व पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. डीआईजी ने जिलाभर के नागरिकों की सुरक्षा व्यवस्था पर सभी पर्यवेक्षक अधिकारियों, थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारियों को अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में हुड़दंग करने वाले मनचलों से सख्ती से निपटने के आदेश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: इस बार होली का रंग रहेगा फीका, नियम तोड़े तो पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई
डीआईजी राणा ने कहा कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष महिला पुलिस दस्ता भी कार्रवाई की सूरत में रहेगा. उन्होंने कहा कि पुलिस का खुफिया तंत्र भी सादी वर्दी में भीड़भाड़ वाले इलाकों पर पैनी नजर रखेगा.
वहीं यातायात को व्यवस्थित रूप से चलाने के लिए मुख्य चौराहों पर विशेष पुलिस दस्ते तैनात रहेंगे. सभी पीसीआर और राइडर को निर्देश दिए गए हैं कि पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से जहां भी अव्यवस्था की सूचना प्राप्त होगी, तुरंत मौके पर जाकर स्थिति से निपटेंगे.
ये भी पढ़ें: सार्वजनिक स्थल पर होली मनाने वालों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई
बाइक के साइलेंसर से पटाखों जैसी आवाज निकालने वाले बाइक सवारों पर तुरंत कार्रावाई करते हुए उनकी बाइक भी जब्त कर ली जाएगी. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देशानुसार सार्वजनिक रूप से होली उत्सव मनाने पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाई गई है. डीआईजी ने कहा कि कानून व्यवस्था की पालना करते हुए पुलिस का सहयोग करें और किसी भी आपत्ति में पुलिस को तुरंत सूचित करें.