ETV Bharat / state

आदमपुर उपचुनाव प्रचार के आखिरी दिन गरजे सीएम, बोले- कांग्रेस डूबता जहाज, उसे डुबोने में एक धक्का लगा दो - आदमपुर उपचुनाव प्रचार का आखिरी दिन

आदमपुर उपचुनाव के लिए मंगलवार को चुनाव प्रचार (adampur by election campaign) का आखिरी दिन रहा. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सीएम मनोहर लाल ने मंडी आदमपुर में जनसभा को संबोधित किया.

cm khattar public meeting in hisar
cm khattar public meeting in hisar
author img

By

Published : Nov 1, 2022, 9:49 PM IST

हिसार: आदमपुर उपचुनाव के लिए मंगलवार को चुनाव प्रचार (adampur by election campaign) का आखिरी दिन रहा. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी के तमाम दिग्गज नेताओं ने पूरे दमखम से लोगों से वोट की अपील की. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंडी आदमपुर में जनसभा (cm khattar public meeting in hisar) को संबोधित किया. उन्होंने संबोधन में कहा कि ये एक चुनाव नहीं बल्कि विशेष अवसर है. ये उपचुनाव उन लोगों के लिए है जो 26 साल से वनवास में बैठे हैं.

उन्होंने कहा कि आदमपुर की जनता के साथ कई बार धोखा हुआ है, जिन्होंने षड्यंत्र रचा वो आज वोट मांगने आ रहें हैं. कांग्रेस ने चौधरी भजनलाल को भी धोखा दिया. इसलिए चुनाव में आखिरी चोट का वक्त का आ गया है. ये मौका हिसाब-किताब चुकता करने का है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां 2 साल तक विकास के लिए मेरी जिम्मेदारी है. भव्य का हाथ पकड़ो, फिर आगे की मेरी जिम्मेदारी है. कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस एक डूबता जहाज है, उसे डुबोने में एक सहारा लगा दो.

हरियाणा में इस पार्टी में दो ही लोग हैं, एक पिता और दूसरा पुत्र. इन नेताओं का पार्टी के नेता भी साथ नहीं दे रहे. ना तो कुमारी सैलजा और ना ही सुरजेवाला उनका सहयोग कर रहे हैं, वहीं किरण चौधरी भी इनसे दूरी बनाए हुए हैं. प्रदेश में कांग्रेस अब दो आदमियों की पार्टी बनकर रह गई है. मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस को इलाके में अपना कैंडिडेट नहीं मिला और आखिरकार एक फ्यूज बल्ब को लेकर आए. पहले भी ये एक नेता जींद में इंपोर्ट कर लाए थे, उसे भी हमने पैक करके उनको भेज दिया था.

ये भी पढ़ें- आदमपुर उपचुनाव: जनसभा के बाद बोले दुष्यंत चौटाला, कहा-लोहा गर्म है, आखिरी चोट मारने की जरूरत

सीएम ने कहा कि इनको भी पैक करके कैथल का रास्ता दिखा देंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं कुलदीप बिश्नोई के जज्बे का सम्मान करता हूं. विपक्ष में रहते हुए भी ये काम की लिस्ट लेकर हमसे मिलने आते थे, इन्होंने जो काम बताए वो सारे काम हमने कराए हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग यहां भेष बदलकर आए हैं. उन्हें पहचानना होगा. जो भी वोटर है, सबको ये संदेश पहुंचना है. ये मौका हिसाब किताब चुकता करने का है. किसी के बहकावे में नहीं आना है. हमारे प्रत्याशी की जीत निश्चित है लेकिन इस बार जीत का रिकॉर्ड तोड़ना है.

हिसार: आदमपुर उपचुनाव के लिए मंगलवार को चुनाव प्रचार (adampur by election campaign) का आखिरी दिन रहा. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी के तमाम दिग्गज नेताओं ने पूरे दमखम से लोगों से वोट की अपील की. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंडी आदमपुर में जनसभा (cm khattar public meeting in hisar) को संबोधित किया. उन्होंने संबोधन में कहा कि ये एक चुनाव नहीं बल्कि विशेष अवसर है. ये उपचुनाव उन लोगों के लिए है जो 26 साल से वनवास में बैठे हैं.

उन्होंने कहा कि आदमपुर की जनता के साथ कई बार धोखा हुआ है, जिन्होंने षड्यंत्र रचा वो आज वोट मांगने आ रहें हैं. कांग्रेस ने चौधरी भजनलाल को भी धोखा दिया. इसलिए चुनाव में आखिरी चोट का वक्त का आ गया है. ये मौका हिसाब-किताब चुकता करने का है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां 2 साल तक विकास के लिए मेरी जिम्मेदारी है. भव्य का हाथ पकड़ो, फिर आगे की मेरी जिम्मेदारी है. कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस एक डूबता जहाज है, उसे डुबोने में एक सहारा लगा दो.

हरियाणा में इस पार्टी में दो ही लोग हैं, एक पिता और दूसरा पुत्र. इन नेताओं का पार्टी के नेता भी साथ नहीं दे रहे. ना तो कुमारी सैलजा और ना ही सुरजेवाला उनका सहयोग कर रहे हैं, वहीं किरण चौधरी भी इनसे दूरी बनाए हुए हैं. प्रदेश में कांग्रेस अब दो आदमियों की पार्टी बनकर रह गई है. मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस को इलाके में अपना कैंडिडेट नहीं मिला और आखिरकार एक फ्यूज बल्ब को लेकर आए. पहले भी ये एक नेता जींद में इंपोर्ट कर लाए थे, उसे भी हमने पैक करके उनको भेज दिया था.

ये भी पढ़ें- आदमपुर उपचुनाव: जनसभा के बाद बोले दुष्यंत चौटाला, कहा-लोहा गर्म है, आखिरी चोट मारने की जरूरत

सीएम ने कहा कि इनको भी पैक करके कैथल का रास्ता दिखा देंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं कुलदीप बिश्नोई के जज्बे का सम्मान करता हूं. विपक्ष में रहते हुए भी ये काम की लिस्ट लेकर हमसे मिलने आते थे, इन्होंने जो काम बताए वो सारे काम हमने कराए हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग यहां भेष बदलकर आए हैं. उन्हें पहचानना होगा. जो भी वोटर है, सबको ये संदेश पहुंचना है. ये मौका हिसाब किताब चुकता करने का है. किसी के बहकावे में नहीं आना है. हमारे प्रत्याशी की जीत निश्चित है लेकिन इस बार जीत का रिकॉर्ड तोड़ना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.