ETV Bharat / state

कॉरपोरेट घरानों के लिए किसानों को मारने पर तुली सरकार- अभय चौटाला - अभय चौटाला किसान सम्मान समारोह

हिसार में किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें इनेलो नेता अभय चौटाला ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा.

abhay chautala hisar
'कॉरपोरेट घरानों के लिए किसानों को मारने पर तुली सरकार'
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 10:22 PM IST

Updated : Feb 23, 2021, 12:40 PM IST

हिसार: चाहे केंद्र की बीजेपी सरकार हो या प्रदेश की बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार, दोनों को किसानों के हितों को कोई सरोकार नहीं है. उनका मकसद केवल पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाना है. बीजेपी सरकार कॉरपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए किसानों को मारने पर तुली है. यह बात इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने गांव सोरखी में आयोजित किसान सम्मान समारोह में कही.

किसानों को संबोधित करते हुए अभय चौटाला ने कहा कि उनकी ओर से विधायक पद से इस्तीफा देने को लेकर विपक्षी पार्टियों के नेताओं द्वारा कहा जा रहा है कि वो अंगुली कटा कर शहीद होना चाहते हैं और वो अपनी राजनीति चमकाने का प्रयास कर रहे हैं. ये भी कहा जा रहा है कि उन्होंने इस्तीफा बीजेपी को लाभ पहुंचाने के लिए दिया है, जबकि सच्चाई ये है कि मैंने सिर्फ किसानों के हित के लिए इस्तीफा दिया है.

अभय चौटाला ने कहा कि इनेलो चौधरी देवीलाल द्वारा लगाया गया पौधा है. चौधरी देवीलाल ने देश के आजाद होने से पहले और देश की आजादी के बाद हमेशा किसानों और गरीबों के हितों की आवाज उठाने का काम किया. उन्होंने प्रधानमंत्री पद को भी त्यागने का काम किया. उसी राह पर चलकर वो किसानों के हितों की आवाज उठा रहे हैं.

ये भी पढ़िए: चढूनी की किसानों से अपील- फसल बच्चों की तरह पाली है, इसे बर्बाद ना करें

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ऐसे कानून लेकर आई जिससे किसान परेशान हुआ है और किसानों को पूंजीपतियों के हवाले करने जैसी सोच सामने आई है. प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए अभय चौटाला ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण देने के दावे करने वालों की पोल खुल गई है. अभी बिजली विभाग में एसडीओ की 99 पदों की भर्तियोंं में केवल 22 युवा ही हरियाणा के हैं, बाकि सभी बाहर के हैं. इससे साफ है कि बीजेपी-जेजेपी राज में 75 प्रतिशत आरक्षण प्रदेश से बाहर के लोगों के लिए है.

हिसार: चाहे केंद्र की बीजेपी सरकार हो या प्रदेश की बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार, दोनों को किसानों के हितों को कोई सरोकार नहीं है. उनका मकसद केवल पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाना है. बीजेपी सरकार कॉरपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए किसानों को मारने पर तुली है. यह बात इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने गांव सोरखी में आयोजित किसान सम्मान समारोह में कही.

किसानों को संबोधित करते हुए अभय चौटाला ने कहा कि उनकी ओर से विधायक पद से इस्तीफा देने को लेकर विपक्षी पार्टियों के नेताओं द्वारा कहा जा रहा है कि वो अंगुली कटा कर शहीद होना चाहते हैं और वो अपनी राजनीति चमकाने का प्रयास कर रहे हैं. ये भी कहा जा रहा है कि उन्होंने इस्तीफा बीजेपी को लाभ पहुंचाने के लिए दिया है, जबकि सच्चाई ये है कि मैंने सिर्फ किसानों के हित के लिए इस्तीफा दिया है.

अभय चौटाला ने कहा कि इनेलो चौधरी देवीलाल द्वारा लगाया गया पौधा है. चौधरी देवीलाल ने देश के आजाद होने से पहले और देश की आजादी के बाद हमेशा किसानों और गरीबों के हितों की आवाज उठाने का काम किया. उन्होंने प्रधानमंत्री पद को भी त्यागने का काम किया. उसी राह पर चलकर वो किसानों के हितों की आवाज उठा रहे हैं.

ये भी पढ़िए: चढूनी की किसानों से अपील- फसल बच्चों की तरह पाली है, इसे बर्बाद ना करें

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ऐसे कानून लेकर आई जिससे किसान परेशान हुआ है और किसानों को पूंजीपतियों के हवाले करने जैसी सोच सामने आई है. प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए अभय चौटाला ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण देने के दावे करने वालों की पोल खुल गई है. अभी बिजली विभाग में एसडीओ की 99 पदों की भर्तियोंं में केवल 22 युवा ही हरियाणा के हैं, बाकि सभी बाहर के हैं. इससे साफ है कि बीजेपी-जेजेपी राज में 75 प्रतिशत आरक्षण प्रदेश से बाहर के लोगों के लिए है.

Last Updated : Feb 23, 2021, 12:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.