हिसार/बहादुरगढ: किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर यात्रा लेकर निकले इनेलो महासचिव अभय चौटाला ने हांसी के रास्ते टिकरी बॉर्डर के लिए कूच किया. हिसार के नई सब्जी मंडी ग्राउंड से सैंकड़ों ट्रालियों के साथ अभय चौटाला दिल्ली के लिए निकले. वहीं बहादुरगढ़ में अभय चौटाला ने ऐलान किया कि सरकार अगर कानून वापस नहीं लेती है तो वो 27 जनवरी को हरियाणा विधानसभा से इस्तीफा दे देंगे.
अभय चौटाला ने कहा कि केंद्र सरकार अब किसानों के तेवरों को देखते हुए राज्यों सरकारों की तरफ से कृषि कानूनों का लागू करने की बात कह रही है, अगर केंद्र सरकार को ऐसा करना था तो पहले ऐसा प्रावधान क्यों नहीं किए.
'केंद्र सरकार राज्य सरकारों पर पल्ला झाड़ रही है'
अभय चौटाला ने कहा कि वास्तव में केंद्र सरकार राज्य सरकारों पर कानून को लागू करवाने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ना चाहती है. उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों पर भाजपा सरकार चौतरफा घिरी गई है और किसानों के आक्रोश से बचने के लिए ऐसी बातें बोल रही है.
ये भी पढ़ें- 'अगर एसवाईएल की इतनी चिंता है तो बीजेपी को दिल्ली में करना चाहिए प्रदर्शन'
अभय चौटाला ने कहा कि आगामी 26 जनवरी को किसानों के दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च का इनेलो पूरा समर्थन करेगी और किसान कृषि कानूनों को रद करवाए बगैर बॉर्डर छोड़कर नहीं जाएंगे.