हिसार: इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने रविवार को हिसार में किसानों पर किए गए लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निदा की. चौधरी देवीलाल सदन सिरसा रोड हिसार पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अभय चौटाला ने किसानों के मुद्दे पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का इस्तीफा मांगा.
उन्होंने कहा कि किसानों पर किए गए अत्याचार का खामियाजा भाजपा-जजपा की सरकार को भुगतना पड़ेगा. भाजपा ने पश्चिम बंगाल में अपनी सरकार बनाने के लिए पूरे देश को कोरोना वायरस के दल-दल में धकेल दिया. प्रदेश की सरकार ने कोरोना महामारी के नाम पर तरह-तरह के वादे प्रदेश की जनता को किए, लेकिन वह एक भी वादा पूरा करने में असमर्थ रही.
ये भी पढ़ें- किसानों पर लाठीचार्ज करना अमानवीय, इसके लिए बीजेपी से ज्यादा जेजेपी दोषी: अशोक अरोड़ा
अभय चौटाला ने कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पूरे प्रदेश में कोरोना को फैलाना चाहते हैं, इसीलिए वो अलग-अलग जिलों में जाकर उद्घाटन करने का ढकोसला कर रहे हैं. चौटाला ने कहा कि अस्थाई अस्पताल का उद्घाटन करने मुख्यमंत्री हिसार आए वो चंडीगढ़ बैठकर भी इसका उद्घाटन कर सकते थे.
उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री खट्टर प्रदेश की भलाई चाहते हैं तो उनको अपने पद से तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए. इस दौरान इनेलो जिलाध्यक्ष सतबीर सिंह सिसाय, युद्धवीर आर्य, इनेलो हलका अध्यक्ष अमित सैनी एडवोकेट, यशपाल बेरवाल, सतपाल काजला, ललिता टॉक, प्रदीप बाजीया, गंगाराम इत्यादि मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें सीएम, उनके कार्यक्रम में उड़ी नियमों की धज्जियां: हुड्डा