हिसार: नारनौंद कस्बे के उपमंडल कार्यालय में पटवारी को जान से मारने की धमकी देने की खबर मिली है. पटवारी का आरोप है कि गांव पेटवाड़ के पास उसे पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. पुलिस ने मामले में 6 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करके एक युवक को गिरफ्तार किया है.
पटवारी जितेंद्र सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो नारनौंद तहसील में कार्यरत हैं. उसकी ड्यूटी गांव पेटवाड़ में लगी हुई है. गांव पेटवाड़ से तीन चार युवक जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए उनके पास नारनौंद पहुंचे.
6 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज, एक गिफ्तार
इस दौरान पटवारी ने युवकों से कहा कि इस फार्म पर नंबरदार या सरपंच की तस्दीक करवा लो. उसके बाद ये बन जाएगा, लेकिन युवकों ने पटवारी के साथ गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी. एक दिन पटवारी किसी काम का मौका देखने के लिए गांव पेटवाड़ में जा रहा था. रास्ते में उन्हीं चार युवकों ने उसके साथ मारपीट की.
आरोप है कि चारों पटवारी की सोने की चेन भी छीन कर ले गए. घायल अवस्था में पटवारी को नारनौंद के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. पुलिस ने पटवारी जितेंद्र के बयान पर पेटवाड़ निवासी जयवीर पंच, रामनिवास सहित चार अन्य युवकों के खिलाफ सरकारी ड्यूटी में बाधा मारपीट करना और लूट का मामला दर्ज कर लिया है.