ETV Bharat / state

हिसार में गिरी 60 साल पुरानी दो मंजिला इमारत, देखें वीडियो - हिसार में गिरा घर

हिसार में एक दो मंजिला इमारत अचानक से गिर गई. जिस वक्त इमारत गिरी उस वक्त इमारत में कोई नहीं था. जिसकी वजह से बड़ा हादसा होने से बच गया. पढे़ं पूरी खबर...

60 year old building collapsed in hisar
60 year old building collapsed in hisar
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 5:23 PM IST

Updated : Mar 13, 2020, 5:32 PM IST

हिसार: बालसमंद रोड पर मलिक चौक के नजदीक करीब 60 साल पुरानी दाे मंजिला इमारत धड़ाम से गिर गई. मंजिल गिरते ही तेज धमाका सुन मुख्‍य रोड से गुजर रहे लोग बुरी तरह से डर गए.

गनीमत रही कि हादसा सुबह के समय हुआ. जिसकी वजह से सड़क पर ज्यादा चहल-पहल नहीं थी. मंजिल गिरने की सूचना मिलते ही नगर निगम की टीम भी मौके पर पहुंची. इमारत गिरने की पूरी घटना सीसीटीवी में रिकाॅर्ड हो गई. इमारत में नीचे के हिस्‍से में दुकानें बनी हुई थी मगर उसमें से बस एक ही दुकान खुली थी.

हिसार में धड़ाम से गिरी 60 साल पुरानी दो मंजिला इमारत, देखें वीडियो

वहीं इमारत की पहली मंजिल पर एक परिवार रहता था. दुकान और घर में हादसे के वक्‍त कोई नहीं था. हालांकि इसके कुछ सेकेंड पहले ही वहां एक युवक खड़ा नजर आ रहा है तो वहीं व्‍हीकल भी गुजरते नजर आ रहे हैं. ऐसे में ये एक बड़ा हादसा हो सकता था. इसी तरह की बहुत सी इमारते हिसार में है जो कभी भी गिर सकती हैं.

ये भी पढ़िए: बिन परमिट सवारी भरने के जुर्म में पिकअप गाड़ियों के कटे चालान

बता दें कि इस इमारत को जर्जर भी घोषित किया जा चुका था. बीते दो दिनों में तेज बारिश होने के चलते इमारत ज्‍यादा कमजोर हो गई और ऐसे में एक दम से गिर गई. इस इमारत के मालिक अर्बन एस्‍टेट में रहते हैं और इमारत की पहली मंजिल पर उनके रिश्‍ते की बुआ रहती थी. गनीमत रही कि रोड, दुकान और परिवार में कोई चोटिल नहीं हुआ नहीं तो मलबे के नीचे दबने से बड़ा नुकसान हो सकता था.

बता दें कि हिसार में शहर में कई ऐसी इमारते हैं जो तेज बारिश में कभी स्‍वाहा हो सकती हैं. मगर इस तरह की इमारतों को गिराने के काम को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है. कुछ इमारतें पुरातत्‍व विभाग के भी अंतर्गत आती हैं तो कुछ पर लोगों का ही स्‍वामित्‍व है.

हिसार: बालसमंद रोड पर मलिक चौक के नजदीक करीब 60 साल पुरानी दाे मंजिला इमारत धड़ाम से गिर गई. मंजिल गिरते ही तेज धमाका सुन मुख्‍य रोड से गुजर रहे लोग बुरी तरह से डर गए.

गनीमत रही कि हादसा सुबह के समय हुआ. जिसकी वजह से सड़क पर ज्यादा चहल-पहल नहीं थी. मंजिल गिरने की सूचना मिलते ही नगर निगम की टीम भी मौके पर पहुंची. इमारत गिरने की पूरी घटना सीसीटीवी में रिकाॅर्ड हो गई. इमारत में नीचे के हिस्‍से में दुकानें बनी हुई थी मगर उसमें से बस एक ही दुकान खुली थी.

हिसार में धड़ाम से गिरी 60 साल पुरानी दो मंजिला इमारत, देखें वीडियो

वहीं इमारत की पहली मंजिल पर एक परिवार रहता था. दुकान और घर में हादसे के वक्‍त कोई नहीं था. हालांकि इसके कुछ सेकेंड पहले ही वहां एक युवक खड़ा नजर आ रहा है तो वहीं व्‍हीकल भी गुजरते नजर आ रहे हैं. ऐसे में ये एक बड़ा हादसा हो सकता था. इसी तरह की बहुत सी इमारते हिसार में है जो कभी भी गिर सकती हैं.

ये भी पढ़िए: बिन परमिट सवारी भरने के जुर्म में पिकअप गाड़ियों के कटे चालान

बता दें कि इस इमारत को जर्जर भी घोषित किया जा चुका था. बीते दो दिनों में तेज बारिश होने के चलते इमारत ज्‍यादा कमजोर हो गई और ऐसे में एक दम से गिर गई. इस इमारत के मालिक अर्बन एस्‍टेट में रहते हैं और इमारत की पहली मंजिल पर उनके रिश्‍ते की बुआ रहती थी. गनीमत रही कि रोड, दुकान और परिवार में कोई चोटिल नहीं हुआ नहीं तो मलबे के नीचे दबने से बड़ा नुकसान हो सकता था.

बता दें कि हिसार में शहर में कई ऐसी इमारते हैं जो तेज बारिश में कभी स्‍वाहा हो सकती हैं. मगर इस तरह की इमारतों को गिराने के काम को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है. कुछ इमारतें पुरातत्‍व विभाग के भी अंतर्गत आती हैं तो कुछ पर लोगों का ही स्‍वामित्‍व है.

Last Updated : Mar 13, 2020, 5:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.