हिसार: जिला मौलिक शिक्षा विभाग ने 55 एडहॉक JBT (adhoc teacher) को स्थाई नियुक्ति पत्र जारी किए हैं. करीब 5 साल बाद इन्हें स्थाई किया गया है. इनकी नियुक्ति का मामला करीब 8 साल से अटका हुआ था. कोर्ट (Haryana Punjab High Court) के आदेश पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने इन्हें स्थाई करने के आदेश जारी किए थे. जिस पर बुधवार को जिला मौलिक शिक्षा विभाग में JBT टीचर स्थाई नियुक्ति पत्र लेने के लिए पहुंचे. विभाग ने उनके डॉक्यूमेंट चेक करके उन्हें स्टेशन अलॉट कर दिए हैं.
इन टीचर्स को एडहॉक पर करीब 26 हजार प्रति माह वेतन मिलता था. परंतु अब इन्हें 35 हजार रुपए बेसिक पे मिलेगी. जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संतोष देवी ने बताया कि करीब 55 JBT को स्थाई नियुक्ति पत्र जारी करने की प्रकिया चल रही है. इस वर्ष 20 जुलाई को कोर्ट ने इन्हें स्थाई करने का आदेश जारी कर दिया. कोर्ट के आदेशानुसार शिक्षा निदेशालय ने इन्हें नियुक्त पत्र जारी करने के आदेश जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को दिए हैं. हिसार में बुधवार को मौलिक शिक्षा विभाग में इनके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम किया गया.
पढ़ें: एचटेट परिणाम से पूर्व होगा IRIS बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन, जानिए कहां, कब और कैसे होगी प्रक्रिया
आठ वर्षों से अटका था मामला: टीचर एसोसिएशन के प्रधान वेदपाल ने बताया कि 8 नवंबर 2012 को 1259 JBT की पोस्ट निकाली थी. आठ वर्ष पूर्व 15 अगस्त को इसकी लिस्ट निकाली गई थी. परंतु 2012 में एचटेट नहीं हुआ था. 2013 में जिनका एचटेट क्वालीफाई हुआ, उन्हें भी इसमें शामिल कर लिया गया. जिस कारण यह मामला कोर्ट में पहुंच गया. हाईकोर्ट ने 1 हजार 259 उम्मीदवारों को 2017 में एडहॉक नियुक्ति दे दी. इसके बाद पांच साल तक यह मामला डबल बैंच के पास भी पेंडिंग रहा.
पढ़ें: पीएम श्री स्कूल योजना: भिवानी जिले से प्रथम चरण में 172 स्कूलों का चयन