हिसार: हिसार में रविवार को अब तक का सबसे बड़ा कोरोना बम फूटा है. एक ही दिन में पहली बार 521 संक्रमित मिले हैं. जिले में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 2422 हो गए हैं. वहीं जिले के 24 निजी अस्पतालों में करीब सभी बेड भी फुल हो गए हैं. विभाग की तरफ से अब कोविड केयर सेंटर यादव धर्मशाला में मरीजों को शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है.
स्वास्थ्य मुख्यालय की ओर से कोरोना से बचाव के लिए विभाग को जिले में प्रतिदिन 15 हजार सैंपल करने का टारगेट मिला है. इतनी अधिक संख्या में जिले को पहली बार टारगेट मिला है, लेकिन इतनी अधिक संख्या में सैंपल करने के लिए विभाग को मैनपॉवर, लैब और स्पेस की जरुरत है. इसके लिए विभाग के अधिकारियों ने उच्चाधिकारियों को लिखा है.
15 हजार सैंपल प्रतिदिन लेने का टारगेट
फिलहाल, जिले में 1500 के करीब सैंपल प्रतिदिन हाेते हैं और तीन दिन में कोरोना की रिपोर्ट आती है, लेकिन 15 हजार सैंपल होने पर रिपोर्ट कब मिलेगी, विभाग को इस बात की चिंता सता रही है.
आईडीएसपी इंचार्ज डॉ. अनामिका बिश्नोई ने बताया की करीब 90 डाटा कंप्यूटर ऑपरेटर, 180 लैब टैक्नीशियन, 75 गाड़ियां और 20 कंप्यूटर की डिमांड की गई है. वहीं स्पेस भी मांगा गया है. गौरतलब है कि मलेरिया विभाग में एक्साइज विभाग, फूड विभाग के कर्मचारियों को भी जगह दी गई है. इन्हें अब दूसरी जगह शिफ्ट किया जा सकता है. अब एक ही इमारत में सैंपलिंग, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग का काम होगा. अनट्रेस संक्रमिताें के लिए सभी केंद्रों को सूचना भेजी गई है.
ये भी पढ़िए: हिसार में अबतक का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट, एक दिन में मिले इतने रिकॉर्ड मरीज
हिसार में अब तक 29549 कुल संक्रमित मिल चुके हैं, इनमें से 17795 संक्रमित ठीक हो चुके हैं. कोरोना से 352 लोगाें की मौत हो चुकी है. रिकवरी रेट गिरकर 86.50 पर पहुंच गया है. 1700 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है. अब कुल 2422 एक्टिव केस हैं.