ETV Bharat / state

हिसार में बढ़ा डेंगू का प्रकोप, एक हफ्ते में 40 मामले आए सामने - हिसार डेंगू मामले बढ़े

एक तरफ कोरोना के केस कम हो रहे हैं. तो दूसरी तरफ अब डेंगू और मलेरिया के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. हिसार जिले में फिलहाल डेंगू (hisar dengue cases) के 40 मामले सामने आ चुके हैं.

hisar dengue cases
hisar dengue cases
author img

By

Published : Oct 8, 2021, 5:29 PM IST

हिसार: कोरोना की तीसरी संभावित लहर के साथ-साथ अब हिसार में डेंगू का प्रकोप (hisar dengue cases) भी शुरू हो चुका है. सितम्बर माह के अंतिम दिनों में हुई भारी बारिश से शहरों के निचले इलाको में जलभराव हुआ था. इसी जलभराव में डेंगू का लार्वा पनपा और डेंगू का प्रकोप शुरू हुआ. हिसार में फिलहाल डेंगू के 40 मामले सामने आ चुके हैं. डेंगू के अधिकतर मामले शहरी इलाकों से हैं. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू के मामले नहीं है.

स्वास्थ्य विभाग ने शहर में फोगिंग के लिए निगम को लिखा है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी फोगिंग के लिए पंचायत अधिकारियों और सरपंच के साथ स्वास्थ्य विभाग लगातार संपर्क में हैं. डेंगू से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने टीमों का गठन किया है, जो डोर टू डोर जाकर टेस्ट करेंगी. स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि जल्द ही डेंगू पर काबू पा लिया जाएगा. वहीं डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां तो पूरी हैं, लेकिन हिसार के नजदीकी गांवों में बने पीएचसी और सीएचसी में भी जलभराव हुआ था जिसे अभी तक पूरी तरह से नहीं निकाला जा सका है.

ये भी पढ़ें- डेंगू की चपेट में हरियाण के शिक्षा मंत्री, निजी अस्पताल में हुए भर्ती

हिसार सीएमओ डॉ. रतना भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अबतक डेंगू के कुल 40 मामले आए हैं, अधिकतर मामले शहरी क्षेत्र से हैं. उन्होंने बताया कि सितम्बर माह के अंत में हुई बारिश के कारण जलभराव हुआ और उसमें डेंगू का लार्वा पनपने लगा. सीएमओ ने जानकारी देते हुए बताया कि तालाबों में मछलियां छोड़ी गई हैं ताकि लार्वा खत्म हो सके.

सीएमओ ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आमजन को भी ध्यान देना चाहिए कि घर में या आसपास पानी खड़ा ना रहे. यदि है तो उसमें काला तेल डालें. उन्होंने बताया कि पीएचसी और सीएचसी में पानी निकाला जा रहा है. वहीं स्वास्थ्यकर्मियों की कमी को लेकर उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा गया है. उम्मीद है की जल्द कर्मचारियों की नियुक्तियां होंगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के इस जिले में बढ़ रही डेंगू के मरीजों की संख्या, 24 घंटे में मिले 11 मरीज

हिसार: कोरोना की तीसरी संभावित लहर के साथ-साथ अब हिसार में डेंगू का प्रकोप (hisar dengue cases) भी शुरू हो चुका है. सितम्बर माह के अंतिम दिनों में हुई भारी बारिश से शहरों के निचले इलाको में जलभराव हुआ था. इसी जलभराव में डेंगू का लार्वा पनपा और डेंगू का प्रकोप शुरू हुआ. हिसार में फिलहाल डेंगू के 40 मामले सामने आ चुके हैं. डेंगू के अधिकतर मामले शहरी इलाकों से हैं. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू के मामले नहीं है.

स्वास्थ्य विभाग ने शहर में फोगिंग के लिए निगम को लिखा है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी फोगिंग के लिए पंचायत अधिकारियों और सरपंच के साथ स्वास्थ्य विभाग लगातार संपर्क में हैं. डेंगू से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने टीमों का गठन किया है, जो डोर टू डोर जाकर टेस्ट करेंगी. स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि जल्द ही डेंगू पर काबू पा लिया जाएगा. वहीं डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां तो पूरी हैं, लेकिन हिसार के नजदीकी गांवों में बने पीएचसी और सीएचसी में भी जलभराव हुआ था जिसे अभी तक पूरी तरह से नहीं निकाला जा सका है.

ये भी पढ़ें- डेंगू की चपेट में हरियाण के शिक्षा मंत्री, निजी अस्पताल में हुए भर्ती

हिसार सीएमओ डॉ. रतना भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अबतक डेंगू के कुल 40 मामले आए हैं, अधिकतर मामले शहरी क्षेत्र से हैं. उन्होंने बताया कि सितम्बर माह के अंत में हुई बारिश के कारण जलभराव हुआ और उसमें डेंगू का लार्वा पनपने लगा. सीएमओ ने जानकारी देते हुए बताया कि तालाबों में मछलियां छोड़ी गई हैं ताकि लार्वा खत्म हो सके.

सीएमओ ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आमजन को भी ध्यान देना चाहिए कि घर में या आसपास पानी खड़ा ना रहे. यदि है तो उसमें काला तेल डालें. उन्होंने बताया कि पीएचसी और सीएचसी में पानी निकाला जा रहा है. वहीं स्वास्थ्यकर्मियों की कमी को लेकर उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा गया है. उम्मीद है की जल्द कर्मचारियों की नियुक्तियां होंगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के इस जिले में बढ़ रही डेंगू के मरीजों की संख्या, 24 घंटे में मिले 11 मरीज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.