ETV Bharat / state

हिसार के 276 गांव होंगे लाल डोरा मुक्त, 147 में चूना मार्किंग और ड्रोन फ्लाइंग का काम पूरा

हिसार जिले में 276 गांवों को लाल डोरा मुक्त किया जाना है. अभी तक 13 गांवों में ये काम पूरा किया जा चुका है. 147 गांवों में चूना मार्किंग और ड्रोन फ्लाइंग का काम भी पूरा हो गया है.

276 villages Lal Dora mukt hisar
276 villages Lal Dora mukt hisar
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 10:29 PM IST

हिसार: उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने भारत सरकार की महत्वाकांक्षी स्वामित्व योजना के तहत जिले के विभिन्न गांवों को लाल डोरा मुक्त करने के काम में और अधिक गति लाने के निर्देश दिए हैं. योजना की समीक्षा को लेकर हरियाणा सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के वित्तायुक्त संजीव कौशल द्वारा आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के उपरांत उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को ये निर्देश दिए.

13 गांव में 'लाल डोरा मुक्त' का काम पूरा

इस अवसर पर उपायुक्त को अवगत करवाया गया कि हिसार जिले में 276 गांवों को लाल डोरा मुक्त किया जाना है. अभी तक 13 गांवों में ये काम पूरा किया जा चुका है. 147 गांवों में चूना मार्किंग व ड्रोन फ्लाईंग का कार्य भी पूर्ण हो गया है. काम को अधिक गति देने के लिए अतिरिक्त मानव संसाधन भी उपलब्ध करवाया गया है.

स्वामित्व योजना के तहत हो रहा काम

उन्होंने कहा कि गांवों में आबादी की जमीन पर वर्षों से चले आ रहे विवादों को निपटाने की दिशा में स्वामित्व योजना सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, इसलिए गांवों को लाल डोरा मुक्त करने के कार्य को पूरी गंभीरता से पूरा किया जाए. गांवों को लाल डोरा से मुक्त करने के लिए ड्रोन कैमरों और नई तकनीक से ग्रामीणों के मकान व प्लॉटों की मैपिंग कर उसका डिजिटल नक्शा तैयार करने का काम भारत सरकार की संस्था सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र: अब और भी सुंदर होगा ब्रह्मसरोवर महाआरती का स्वरूप, सरकार ने 96 लाख रुपये का बजट किया पास

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि हिसार में लाल डोरा मुक्त हो चुके गांवों के लाभार्थियों को प्रॉपर्टी कार्ड वितरित किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि गांव में आबादी की जमीन का व्यवस्थित रिकॉर्ड ना होने के कारण विवाद पैदा होते थे. स्वामित्व योजना से लोगों को उनकी प्रॉपर्टी का आधिकारिक रूप से मालिकाना हक मिलने लगा है. उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को हिदायत दी कि वे सरकार द्वारा जारी विभिन्न दिशा निर्देशों की अनुपालना को सुनिश्चित करें.

हिसार: उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने भारत सरकार की महत्वाकांक्षी स्वामित्व योजना के तहत जिले के विभिन्न गांवों को लाल डोरा मुक्त करने के काम में और अधिक गति लाने के निर्देश दिए हैं. योजना की समीक्षा को लेकर हरियाणा सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के वित्तायुक्त संजीव कौशल द्वारा आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के उपरांत उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को ये निर्देश दिए.

13 गांव में 'लाल डोरा मुक्त' का काम पूरा

इस अवसर पर उपायुक्त को अवगत करवाया गया कि हिसार जिले में 276 गांवों को लाल डोरा मुक्त किया जाना है. अभी तक 13 गांवों में ये काम पूरा किया जा चुका है. 147 गांवों में चूना मार्किंग व ड्रोन फ्लाईंग का कार्य भी पूर्ण हो गया है. काम को अधिक गति देने के लिए अतिरिक्त मानव संसाधन भी उपलब्ध करवाया गया है.

स्वामित्व योजना के तहत हो रहा काम

उन्होंने कहा कि गांवों में आबादी की जमीन पर वर्षों से चले आ रहे विवादों को निपटाने की दिशा में स्वामित्व योजना सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, इसलिए गांवों को लाल डोरा मुक्त करने के कार्य को पूरी गंभीरता से पूरा किया जाए. गांवों को लाल डोरा से मुक्त करने के लिए ड्रोन कैमरों और नई तकनीक से ग्रामीणों के मकान व प्लॉटों की मैपिंग कर उसका डिजिटल नक्शा तैयार करने का काम भारत सरकार की संस्था सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र: अब और भी सुंदर होगा ब्रह्मसरोवर महाआरती का स्वरूप, सरकार ने 96 लाख रुपये का बजट किया पास

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि हिसार में लाल डोरा मुक्त हो चुके गांवों के लाभार्थियों को प्रॉपर्टी कार्ड वितरित किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि गांव में आबादी की जमीन का व्यवस्थित रिकॉर्ड ना होने के कारण विवाद पैदा होते थे. स्वामित्व योजना से लोगों को उनकी प्रॉपर्टी का आधिकारिक रूप से मालिकाना हक मिलने लगा है. उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को हिदायत दी कि वे सरकार द्वारा जारी विभिन्न दिशा निर्देशों की अनुपालना को सुनिश्चित करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.