हिसार: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से प्रदेशभर में संचालित करवाई गई एक दिवसीय विशेष अवसर परीक्षा प्रदेशभर में 182 नकलची पकड़े गए. वहीं 14 मामले हिसार में पकड़े गए. बता दें कि एचएसईबी ने मंगलवार को सेकंडरी और सीनियर सेकंडरी (शैक्षिक) कंपार्टमेंट/अतिरिक्त विषय विशेष अवसर परीक्षाएं करवाई गई थीं.
परीक्षा के दौरान प्रदेशभर में 11 केस प्रतिरूपण (दूसरे विद्यार्थी की जगह परीक्षा देते हुए) के भी शामिल हैं. प्रदेशभर में स्थापित 128 परीक्षा केंद्रों पर 128 केंद्र अधीक्षक नियुक्त किए गए. सभी परीक्षा केन्द्रों पर 69 प्रभावी उड़नदस्तों ने देखरेख की. परीक्षा में 26,060 परीक्षार्थी शामिल हुए.
ये पढ़ें- हाईकोर्ट के फैसले से मिले मां और बेटा, नूंह रोहिंग्या शरणार्थी कैंप में रहेंगे साथ
वहीं बोर्ड अध्यक्ष के स्पेशल उड़नदस्तों द्वारा सभी जिलों का निरीक्षण किया गया. जिसमें जिला भिवानी, चरखी दादरी, फरीदाबाद, फतेहाबाद, गुरुग्राम, हिसार, झज्जर, जीन्द, करनाल, कैथल, महेन्द्रगढ़, नारनौल, पानीपत, रोहतक, सोनीपत, नूंह और पलवल के परीक्षा केंद्रों में नकल के 98 केस पकड़े. बोर्ड सचिव के स्पेशल उड़नदस्तों द्वारा सभी जिलों का निरीक्षण किया गया. जिसमें जींद और कैथल के परीक्षा केन्द्रों में नकल के 22 केस पकड़े. अन्य उड़नदस्तों ने नकल के 36 मामले दर्ज किए.