हिसार: किसान अलग-अलग तरीकों से कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध जता रहे हैं. इसी कड़ी में यूनियनों के आह्वाहन पर हिसार में महिला किसान दिवस मनाया गया और शहर में महिलाओं ने ट्रैक्टर मार्च निकाला और लघु सचिवालय के गेट पर प्रधानमंत्री का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया.
इस प्रदर्शन के दौरान एक खास बात ये रही कि एक 16 साल की लड़की अपने पिता का ट्रैक्टर लेकर इस मार्च की अगुवाई करते हुए काफिले को लेकर लघु सचिवालय पहुंची. अपने पिता का ट्रैक्टर लेकर लघु सचिवालय पहुंची 11वीं कक्षा की छात्रा सानिया गांव जाखोद खेड़ा की रहने वाली है.
सानिया के इस कदम को वहां मौजूद लोगों ने काफी सराहा और मौजूद किसान नेताओं ने सानिया को सम्मानित भी किया. सानिया ने बताया कि मैंने 4 साल पहले अपने पिता से ट्रैक्टर सीखा था और अब जैसे ही मुझे पता चला कि आंदोलन में महिला किसान दिवस मनाकर ट्रैक्टर मार्च निकाला जाना है तो मैं अपने पिता का ट्रैक्टर लेकर यहां पहुंच गई.
ये भी पढ़िए: किसान आंदोलन के बीच करीब डेढ़ महीने बाद सिरसा स्थित अपने घर पहुंचे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला
सानिया ने कहा कि सरकार ने जो 3 काले कानून बनाए हैं, उन्हें जल्द से जल्द वापस लेना चाहिए. अगर सरकार ने ऐसा नहीं किया तो किसानों का ये आंदोलन बड़ा होता चला जाएगा. जिसकी जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ सरकार की होगी.