हिसार: यदि आप हिसार से लुधायाना जाने की सोच रहे हैं तो रेलगाड़ी से मन कतई ना बनाएं. क्योंकि लुधियाना-हिसार व जाखल रेलमार्ग के मध्य चलने वाली 12 रेलगाड़ियां 4 दिन के लिए बंद हैं. इन मार्गों को 20 अगस्त से बंद कर दिया गया है जो 24 अगस्त को खुलेंगी.
इस कारण हैं बंद
दरअसल इस मार्ग पर धूरी रेलवे जंक्शन पर पूर्व-पश्चिम केबिन के लीवर फ्रेम एवं एसएम स्लाइड फ्रेम के परिवर्तन के साथ ही रेलवे विद्युतीकरण तथा इलेक्ट्रोमैकेनिकल इंटरलॉकिंग के साथ कलर लाइटिंग सिग्नलिंग के कार्य के कारण 12 गाड़ियां बंद कर दी है. काम पूरा होते ही यह गाडि़यां फिर से ट्रैक पर दौड़ने लगेंगी.
ये ट्रेन हैं बंद-
54602 अमृतसर से हिसार
54603 हिसार से लुधियाना पैसेंजर
54604-54605 लुधियाना-चूरू- लुधियाना पैसेंजर
54606 लुधियाना से हिसार पैसेंजर
54635 हिसार से लुधियाना पैसेंजर
54636 लुधियाना से हिसार पैसेंजर
54631 भिवानी से धूरी
54632 धूरी से सिरसा पैसेंजर
54633 सिरसा से लुधियाना
54634 लुधियाना से भिवानी
54601 अमृतसर से हिसार पैसेंजर