गुरुग्राम: जिले के अर्जुन नगर में मानसिक रूप से परेशान युवक ने कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. हालांकि पुलिस को मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला है. गुरुग्राम पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
दरअसल अर्जुन नगर निवासी 22 वर्षीय अतीक अपने पिता के साथ सब्जी मंडी में मजदूरी का काम करता था. बृहस्पतिवार सुबह जब उसके पिता उसको उठाने के लिए कमरे में गए तो देखा कि बेटा फंदे से लटका हुआ था. पिता की सूचना पर अर्जुन नगर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची.
पुलिस जांच में परिजनों ने बताया कि उनका बेटा दो-तीन दिन से परेशान था. हालांकि उसने कोई बात नहीं बताई थी. पुलिस इसे खुदकुशी ही मान रही है. देर शाम को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है.
ये भी पढ़िए: लापरवाही: HSVP प्रशासक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद भी खुला ऑफिस