गुरुग्राम: सोहना बालूदा मार्ग पर हरिनगर के पास एक सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई. सड़क के किनारे जा रही महिला को एक कार ने टक्कर मार दी. जिसके चलते महिला की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कार चालक लापरवाही के साथ गाड़ी चला रहा था. जिसने सड़क के किनारे चल रही महिला को तेज गति से टक्कर मार दी. मृतक महिला हरिनगर की रहने वाली थी. महिला को टक्कर मारने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया.
शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सोहना के नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया. यहां से शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. इस मामले में पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरु कर दी है. पुलिस कार चालक की तलाश में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: सिरसा में तेज गति का कहर: पिकअप गाड़ी ने 2 लोगों को कुचला, एक की मौत
बता दें कि हरियाणा में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे. औसतन रोजाना सड़क हादसों में 14 लोगों की मौत हो जाती है. जबकि 29 लोग सड़क हादसों में घायल हो रहे हैं. पिछले छह महीने में हरियाणा में हुए सड़क हादसों में 2532 लोगों की मौत हो गई. जबकि 4638 लोग घायल हो गए. सबसे अधिक सड़क हादसों में मरने वाले गुरुग्राम के 211 लोग शामिल हैं. जबकि करीब 399 लोग घायल हुए हैं. छह महीनों में 5491 केस दर्ज किए गए हैं.