गुरुग्राम: पीएम नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू के आह्वान का असर पूरे हरियाणा में दिख रहा है. प्रदेश में सभी व्यापारिक संस्थान और दुकानें बंद है. जनता कर्फ्यू के दिखाई दे रही सफलता ने ये बता दिया कि लोग कोरोना वायरस को लेकर गंभीर है और मिलकर लड़ना चाहते है, लेकिन इसी सन्नाटे के बीच गुरुग्रम में शराब की दुकान खुला मिला.
आपको बता दें कि गुरुग्राम में सुबह 7 बजे से ही गुरुग्राम के छोटे बड़े बाजारों और सड़कों पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है. केवल मेडिकल स्टोर, आवश्यक वस्तुओं की ही इक्का-दुक्का दुकानें खुली हुई है, लेकिन इन सबके बीच चौकाने वाली बात ये है कि गुरुग्राम के खांडसा रोड पर एक शराब का ठेका सुबह 8 बजे ही खुला हुआ दिखाई दिया.
ये भी जानें-CORONA: गुरुग्राम से राहत भरी खबर, 14 विदेशी नागरिकों में से 13 ठीक हुए
उससे भी बड़ी चौंकाने वाली बात ये रही कि सुबह 8 बजे से ही शराब खरीदने के लिए लोग इन ठेकों पर पहुंच गये. साथ ही ठेके के बाहर भी कुछ लोग मौजूद थे, लेकिन करीब 2 घंटे बाद पुलिस द्वारा इस ठेके को बंद कराया गया.