ETV Bharat / state

देखिए इस गांव में कैसे बेटी के जन्म पर DJ बजाकर महिलाओं ने किया कूआं पूजन

गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र के गांव बारोटा में एक परिवार ने बेटी पैदा होने पर जमकर खुशिया मनाई. कुआं पूजन किया गया और जमकर डांस किया.

Well worship on baby girl birth in sohna
author img

By

Published : Oct 29, 2019, 7:19 PM IST

गुरुग्राम: प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान का असर अब हरियाणा के सबसे पिछड़े जिले मेवात में भी देखने को मिलने लगा है. गुरुग्राम के सोहने से सटे नूंह के गांव बारोटा में एक परिवार ने बेटी के जन्म पर खूब धूमधाम से कुआं पूजन की किया.

बिना भेद बेटी के जन्म की खुशियां
बेटी का कुआ पूजन करने वाले परिवार ने लड़का-लड़की में फर्क नहीं किया. पूरा परिवार बेटी के पैदा होने पर खुशियों में डूबा हुआ है. बेटियों का गर्भ में कत्ल करने वाले और कराने वालें परिवारों के मुंह पर ये तमाचा है.

बेटी के जन्म पर DJ बजाकर किया कूआं पूजन, देखें वीडियो

बेटी के जन्म पर डीजे पर थिरके लोग
बेटी की मां मिथलेश देवा का कहना है कि उनको बेटी-बेटे में कोई फर्क नहीं है. उन्होंने अपनी बेटी के पैदा होने पर कूआं पूजन किया. गांव डीजे बजाकर खुशियां मनाई. इस दौरान सभी दूर दराज को रिश्तेदारों को बुलाया और जमकर सभी डांस किया.

गांव में बंटी मिठाइयां
वहीं बेटी के पिता ने भी अपने आप को भाग्यशाली बताते हुए कहा कि बेटी हर किसी के घर पैदा नहीं होती. जिनके यहां बेटी पैदा होती हैं, वो लोग बहुत नसीब वाले होते हैं. उनके घर बेटी ने जन्म लिया है वो इस इस बात को लेकर बहुत खुश हों. उन्होंने इस पर अपने आस-पड़ोस में लड्डू बंटवाए और खूब खुशियां मनाई.

ये भी पढ़ें:-फतेहाबाद: बीजेपी के 'बंदूकबाज नेताजी', दिवाली पर की हवाई फायरिंग, वीडियो वायरल

सरकार का 'बेटी बचाओ' अभियान
गोरतलब है कि केंद्र सरकार के साथ साथ बेटियों के गिरते जन्म अनुपात को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं. जिससे कि बेटियों के जन्म अनुपात को बढ़ाया जा सके. जिसका असर अब मेवात जैसे पिछड़े जिला में भी देखने के लिए मिलने लगा है. जहां पर बेटे को जन्म दिए बिना परिवार तीसरी बेटी के जन्म पर कूआ पूजन कर खुशियां मना रहा है.

गुरुग्राम: प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान का असर अब हरियाणा के सबसे पिछड़े जिले मेवात में भी देखने को मिलने लगा है. गुरुग्राम के सोहने से सटे नूंह के गांव बारोटा में एक परिवार ने बेटी के जन्म पर खूब धूमधाम से कुआं पूजन की किया.

बिना भेद बेटी के जन्म की खुशियां
बेटी का कुआ पूजन करने वाले परिवार ने लड़का-लड़की में फर्क नहीं किया. पूरा परिवार बेटी के पैदा होने पर खुशियों में डूबा हुआ है. बेटियों का गर्भ में कत्ल करने वाले और कराने वालें परिवारों के मुंह पर ये तमाचा है.

बेटी के जन्म पर DJ बजाकर किया कूआं पूजन, देखें वीडियो

बेटी के जन्म पर डीजे पर थिरके लोग
बेटी की मां मिथलेश देवा का कहना है कि उनको बेटी-बेटे में कोई फर्क नहीं है. उन्होंने अपनी बेटी के पैदा होने पर कूआं पूजन किया. गांव डीजे बजाकर खुशियां मनाई. इस दौरान सभी दूर दराज को रिश्तेदारों को बुलाया और जमकर सभी डांस किया.

गांव में बंटी मिठाइयां
वहीं बेटी के पिता ने भी अपने आप को भाग्यशाली बताते हुए कहा कि बेटी हर किसी के घर पैदा नहीं होती. जिनके यहां बेटी पैदा होती हैं, वो लोग बहुत नसीब वाले होते हैं. उनके घर बेटी ने जन्म लिया है वो इस इस बात को लेकर बहुत खुश हों. उन्होंने इस पर अपने आस-पड़ोस में लड्डू बंटवाए और खूब खुशियां मनाई.

ये भी पढ़ें:-फतेहाबाद: बीजेपी के 'बंदूकबाज नेताजी', दिवाली पर की हवाई फायरिंग, वीडियो वायरल

सरकार का 'बेटी बचाओ' अभियान
गोरतलब है कि केंद्र सरकार के साथ साथ बेटियों के गिरते जन्म अनुपात को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं. जिससे कि बेटियों के जन्म अनुपात को बढ़ाया जा सके. जिसका असर अब मेवात जैसे पिछड़े जिला में भी देखने के लिए मिलने लगा है. जहां पर बेटे को जन्म दिए बिना परिवार तीसरी बेटी के जन्म पर कूआ पूजन कर खुशियां मना रहा है.

Intro:सोहना से सटे गाव बारोटा में तीसरी बेटी के जन्म पर कुआ पूजन
लड़के से ज्यादा होती खुशी देती है लडकिया
लड़को से किसी भी फील्ड में पीछे नही है देश की लड़कियां
गाजे बाजे के साथ हर्सोल्लास के साथ किया गया बेटी का कुआ पूजन।Body:वीओ..प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रहे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का असर अब हरियाणा के सबसे पिछड़े जिला मेवात में भी देखने को मिलने लगा है..जहाँ पर एक परिवार ने अपनी तीसरी बेटी के जन्म पर बेटे की तर्ज पर बेटी का कुआँ पूजन की किया।वही बेटी का कुआ पूजन करने वाला परिवार बिल्कुल भी लड़का लड़की में फर्क नही समझकर अपनी तीसरी बेटी को भी बेटे से कम नही मानकर खुशियो में डूबा हुआ है जो बेटियो का गर्व में कत्ल कराने वाले ओर बेटो को महत्व देने वाले परिवारों के लिए मुह पर तमाचा है..
बाइट:-मिथलेश बेटी को जन्म देने वाली माता।Conclusion:वीओ..गोरतलब है कि केंद्र सरकार के साथ साथ बेटियो के गिरते जन्म अनुपात को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा लोगो को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है..जिससे कि बेटियो के जन्म अनुपात को बढ़ाया जा सके ...जिसका असर अब मेवात जैसे पिछड़े जिला में भी देखने के लिए मिलने लगा है..जहाँ पर बेटे को जन्म दिए बिना परिवार तीसरी बेटी को भी बेटे से कम नही मानकर कुआँ पूजन तक कि रिवाज कर बेटे से भी ज्यादा खुशी मना रहे है.....
बाइट:-बेटी का पिता भूपेंद्र सिंह।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.