गुरुग्राम: आजकल ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए लोगों को जद्दोजहद करनी पड़ रही है, ऑक्सीजन मिल गई तो मानों जिंदगी मिल गई. ऐसे में कुछ मुनाफाखोरों ने इस सकंट को अवसर बना लिया है, और मरीजों के परिजनों को लूट रहे हैं, ऐसे ही सेना के एक जवान ने सोशल मीडिया में पर एक वीडियो पोस्ट कर अपने दुख का इजहार किया है.
जवान का दावा है कि उन्होंने अस्पताल में भर्ती अपने भाई के इलाज के लिए 70 हजार रुपये में ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की है. वीडियो में जवान ने व्यवस्था की दुहाई देते हुए कहा कि उसका भाई रेवाड़ी के अस्पताल में भर्ती है. उसके लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत थी, लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधि के नंबर नहीं मिल पाए और ना ही सोशल मीडिया पर कहीं कोई हेल्प लाइन नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने गुरुग्राम से 70 हजार रुपये में एक सिलेंडर की खरीद की.
ये पढे़ं- गुरुग्राम में पाबंदियों से घटी संक्रमित मरीजों की संख्या दर, रिकवरी रेट में भी हुआ सुधार
बड़ा सवाल यह है कि गुरुग्राम जैसे शहर में ऑक्सीजन सिलेंडर की कितनी बड़ी कालाबाजारी हो रही है. अपने आप में जांच का विषय है. बताया जा रहा है कि ये मामला पुलिस तक भी पहुंच चुका है, लेकिन अभी ने इस मामले में किसी की शिकायत नहीं मिलने पर कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई है.
ये पढ़ें- हरियाणा में दिख रहा सख्ती का असर, नए केस हो रहे कम, ठीक होने वालों की संख्या बढ़ी