गुरुग्राम: रील बनाने के चक्कर में आज के युवा किस तरह अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं, इसका जीता जागता उदाहरण गुरुग्राम में देखने को मिल रहा है. एक युवक ने चलती कार की छत पर बैठकर शराब की बोतल लहराते हुए वीडियो बनाया है. वीडियो से साफ पता चलता है कि युवक का अगर थोड़ा भी संतुलन बिगड़ता तो वह सीधे नीचे सड़क पर गिर जाता. सोमवार रात से 23 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
चलती कार के छत पर बैठकर बनाया वीडियो: वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक सफेद रंग की चलती कार की छत पर बैठ कर स्टंटबाजी कर रहा है. वह खुलेआम शराब की बोतल लहरा रहा है. कानून का कोई भय उसे नहीं दिख रहा. उसने अपना चेहरा मास्क से ढक रखा है. कार चलती जा रही है और वह बिना भय के स्टंट कर रहा है और लगातार शराब की बोतल दिखा रहा है. ये वीडियो 23 सेकंड का है. अगर युवक का संतुलन बिगड़ता तो वह सड़क पर गिर सकता था.
पुलिस ने जांच शुरू की: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जानकारी मिलने के बाद पुलिल सक्रिय हो गयी है. एसीपी क्राइम वरुण दहिया के मुताबिक सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी प्राप्त हुई है. दहिया ने बताया कि कार का नंबर गुरुग्राम का है. कार के रजिस्ट्रेशन से पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी. पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान की जा रही है, जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी हो जाएगी. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि यह वीडियो कब का है और कहां का है.
पहले भी वायरल हुए हैं वीडियो: गुरुग्राम में वायरल वीडियो का यह पहला मामला नहीं है. पहले भी कानूनी नियमों को तोड़ने वाले वीडियो वायरल हुए हैं. कुछ दिन पहले गोल्फ कोर्स रोड का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक युवक कार की छत पर शराब पीता दिख रहा था. गोल्फ कोर्स रोड का ही एक और वायरल वीडियो सामने आया था जिसमें चलती कार से ही आतिशबाजी की जा रही थी. इसी प्रकार उल्टी दिशा में कार चलाने का भी वीडियो वायरल हुआ था.