गुरुग्राम: वाहन चोरी (vehicle theft gang in Gurugram) की फिराक में घूम रहे 2 शातिर वाहन चोरों को क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी की बाइक जब्त की है. सिकंदरपुर की क्राइम ब्रांच टीम ने नाकाबंदी कर इन्हें राजीव चौक पर धर दबोचा. जांच के दौरान सामने आया कि इन्होंने गुरुग्राम में ही 20 से ज्यादा दोपहिया वाहन चोरी किए हैं. पुलिस इन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी, जिससे चोरी के वाहन खरीदने वालों का सुराग लगाया जा सके. इसके साथ ही पुलिस चोरी के वाहनों को बरामद करने का प्रयास भी करेगी.
क्राइम ब्रांच के एसीपी प्रीतपाल सिंह ने बताया कि अनीश उर्फ़ इंदू और निसार अहमद को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपी मेवात के रहने वाले हैं. यह दोनों पिछले काफी दिनों से हरियाणा के साथ ही दिल्ली और राजस्थान में वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे. इन शातिर बदमाशों ने 3 दर्जन से ज्यादा वाहन चोरी की वारदात करना कबूल किया है. केवल गुरुग्राम में ही इन्होंने 20 से ज्यादा दोपहिया वाहन चोरी किए थे. पुलिस ने इनके पास से चोरी की ईको कार के साथ ही 9 बाइक और एक स्कूटी सहित कुल 11 वाहन बरामद किए हैं.
पढ़ें: रोहतक में मदीना टोल प्लाजा के पास कैंटर में मिला गौमांस, हरियाणा गौ रक्षा दल की सूचना पर पकड़ा
वाहन चोरी रोकने के लिए अभियान: गुरुग्राम में वाहन चोरी की बढ़ती वारदातों को रोकने के लिए पुलिस चेकिंग अभियान चलाएगी. जिससे चोरी के वाहन खरीदने और बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो सके. पुलिस वाहन चोरों से चोरी के वाहन खरीदने वालों की जानकारी जुटा रही है. जिससे उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा सके. पुलिस को वाहन चोरी का बड़ा नेटवर्क संचालित होने का अंदेशा है. गुरुग्राम क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े इस अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह से भी पूछताछ के दौरान कई अन्य वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है.